snack video app kaha ka hai

snack video app kaha ka hai : हेलो दोस्तों टिकटोक बैन होने के बाद हम टिकटोक जैसे Video App की तलाश में जो भारत में बनी हो | भारत-चीन विवाद के बाद हम स्वदेशी वस्तुओ का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे है | टिकटोक बैन होने के बाद काफी सारे भारतीय टिकटोक अल्टरनेटिव एप्स भी सामने आई है , जैसे की Roposo ,Chingari और Moj और साथ में ऐसी ऐप्स भी सामने आ रही है जो भारतीय है| 

अभी भारत में Snack Video App काफी पॉपुलर हो रहा है , तो लोग Snack video app को डाउनलोड और इस्तेमाल करने से पहले गूगल में यह सर्च कर रहे है की "स्नेक वीडियो एप्प किस देश का है , स्नेक एप्प का मालिक कौन है " और आप भी यह सर्च करके यहाँ पहुंचे है , तो चलिये अब जानते है की " snack video app kaha ka hai " | दोस्तों इससे पहले हम जान लेते है की snack video क्या है | 

snack video app kaha ka hai

snack video क्या है 

Snack video एक शोर्ट वीडियो एप्प है | Snack video को अगस्त , 2018 में लॉन्च किया गया था |  

भारत में Tiktok App Ban होने के बाद काफी इस्तेमाल होने वाली ऐप्स में Snack video app भी शामिल है | Snack video Tiktok app की तरह ही है | Snack video app short video  बनाने वाली एप्प  है | 

Snack video app में आप Funny  Video , Magic video ,Entertainment , Tech news और Tips and Tricks वाले वीडियो शेयर करते है | snack video app एक social media plateform की तरह ही है | 

snack video टिकटोक जैसे पॉपुलर एप्प को इंडिया में बैन होने के बाद लोगो के सामने आई है | snack video बिलकुल Tiktok , Helo , Kwai , Vigo Video जैसी chinese apps की तरह काम करता है |  

यह एप पूरी तरह से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से काम करता है और आपके इंटरेस्ट और लोकेशन के हिसाब से आपकी स्क्रीन पर वीडियोस को दिखाता  जैसे आपको टिकटोक में भी देखने को मिलता था | 

स्नेक वीडियो एप्प किस देश का है ? (snack video which country app)

दोस्तों Snack video app को Beijing Kuaishou Technology Co., Ltd  नामक कंपनी ने बनाया जोकि यह चाइनीज वीडियो शेयरिंग एप डेवलपमेन्ट कंपनी है , जिसका हेडक्वार्टर बीजिंग , चाइना में है | 

Snack Video App का सबंध Kwai App से है और Kwai App भी एक Chinese app  है | दोस्तों Snack video app Kwai द्वारा बनाया गया है | जब भारत में कोई chinese app ban नहीं हुआ था , तब  snack video app Kwai app से जुड़ा हुआ था | snack video और Kwai दोनों का हेडक्वार्टर लोकेशन भी एक ही जगह Singapore है | 

स्नेक वीडियो का मालिक कौन है (snack video ka owner kaun hai)

दोस्तों snack video के मालिक की बात करे तो , ऐसा माना जा रहा है की snack video का मालिक Beijing Kuaishou Technology Co., Ltd है , जिन्हे आप snack video का Founder भी कह सकते है | दोस्तों अगर हम इस कंपनी बात करे तो इस की स्थापना Su Hua और Cheng Yixiao  ने 2011 में की थी | snack video पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Kuaishou Technology Co., Ltd को Kwai एप के लिए भी जाना जाता है जिसे हाल ही में भारत सरकार ने बैन लगा दिया है | 

Snack video app download 

Snack video app Downlaod Play Store और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है | आप एक android User है तो आप Playstore पर जाकर सर्च बॉक्स में "Snack video" लिख कर सर्च करना है और  डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बहुत आसानीसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है | 

अगर आप IOS User है तो IOS Platform पर जाकर सर्च बॉक्स में सर्च करोगे तो वहा से भी बहुत आसानीसे मिल जाएगी | तो इस तरह आप अपने मोबाइल में  Snack video App download कर सकते है | 

Snack video me Account kaise banaye 

Snack video app में account बनाने के लिए  सबसे पहले आपको Snack video एप्प को ओपन करना होगा | इसके बाद आपको Home पेज के ऊपर Profile पर क्लिक करना होगा | प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको Account बनाने के लिए दो Options दिखाई देगा | 

पहले ऑप्शन Continue  With  Facebook दिखाई देगा ,अगर आप अपने  Facebook Account की मदद से स्नेक वीडियो का अकाउंट बनाना चाहते है , तो आपको Continue  With  Facebook ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके Facebook Account की सारे डिटेल्स के साथ स्नेक वीडियो का अकाउंट बन जायेगा | 

और दूसरा ऑप्शन है Continue  With  Google | अगर आप अपने Google Account से अकाउंट बनाना चाहते है तो  Continue  With  Google पर क्लिक कर सकते है | आपके पास एक से ज्यादा Google Account है तो आप जब  Continue  With  Google पर क्लिक करोगे तो आपके Google Accounts दिखाई देंगे आप जिस गूगल अकाउंट से स्नेक वीडियो में अकाउंट बनाना चाहते है वह सेलेक्ट करके बना सकते है | 

तो दोस्तों इस तरह आप स्नेक वीडियो में अपना अकाउंट बना सकते है |

Snack video app me video kaise banaye

स्नेक वीडियो एप में वीडियो बनाने के लिए या वीडियो अपलोड करने के लिए एप के होम पेज पर प्लस का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा | प्लस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन्स दिखाई देगा  Camera और Choose From Album

आपने मोबाइल में पहले से ही वीडियो बनाकर रखा है तो आप Choose From Album पर क्लिक करके  भी वीडियो अपलोड करना चाहते वह सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है |

आप नया वीडियो बनाना चाहते है तो Camera पर क्लिक होगा | Camera पर क्लिक करोगे तो आपको वीडियो का टाइमर दिखेगा जहां पर आप 11 सेकंड्स और 57 सेकंड्स का वीडियो बना सकते है | टिकटोक एप में मिलती थी वैसी इफेक्ट्स भी मिल जाती है तो आप अलग - अलग इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके शानदार शोर्ट वीडियो बना सकते है | 

आप वीडियो में बैकग्राऊँड म्यूजिक का इस्तेमाल करना चाहते है तो , इसमें आपको पहले से ही बैकग्राऊँड म्यूजिक देखने को मिल जायेगा | आप वहा से अपना पसंदीता म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते है | तो इस तरह आप एक शोर्ट वीडियो आसानीसे बना लोगे | 

वीडियो बनाने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद वीडियो का टाइटल , टैग्स वगेरा लगाके शेयर पर क्लिक करना होगा | इस तरह आप वीडियो अपलोड कर सकते है | 

आप अपनी वीडियो अपलोड कर सकते है , दुसरो की वीडियो देख सकते है , वीडियो को शेयर कर सकते है , आप अपने दोस्तो को टैग कर सकते है , दुसरो को फॉलो कर सकते है , अपना फोल्लोवेर्स भी बढ़ा सकते है |  मतलब यह एप टिकटोक की तरह ही आपको सुविधा दे रही है | 

आप अपनी Privacy Settings को Public या Private रख सकते है | 

क्या Snack video app का इस्तेमाल करना चाहिए 

दोस्तों अगर में मेरी राय दू तो इस एप्प का इस्तेमाल हमे नहीं करना चाहिए क्योकि पहली बात तो ये है की यह एक Chinese App है और कंपनी ने साफ साफ बताया भी है की इस एप्प को जो भी यूज़ करते है उसका सारा डाटा चीन में स्टोर किया जाता है , और यह भी साफ है की चीन यूज़र्स का डाटा का गलत इस्तेमाल भी करता है | 

दोस्तों वैसे डाटा चोरी के लिए टिकटोक को भी इंडिया में बैन किया गया है | बाकि आपकी मर्जी की इस ऐप को यूज़ करना या नहीं | 

*****Q&A Section*****

kya snake video app indian hai 

नहीं snack video app इंडियन नहीं है | इस एप्प को चाइना में Beijing Kuaishou Technology Co., Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है | 

Snack video app kaise download kare

आप Android यूज़ करते है तो  अपने मोबाइल में Google Play Store पर जाकर "Snack video" लिख कर सर्च करोगे तो आपके सामने पहला  सर्च  रिजल्ट में  snack video app दिखेगा , तो आप वही से बहुत आसानीसे डाउनलोड कर सकते है और

अगर आप iPhone User है तो  IOS Plateform पर भी snack video app अवेलेबल है तो वही से भी डाउनलोड कर सकते है | 

Snack video app users in india 

Data intelligence plateform Sensor Tower के अनुसार , Tiktok , Vigo ,SHAREit और कुछ अन्य सहित चीनी मूल के एप पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद snack video ने भारत में 23 मिलियन (2.3 करोड़ ) से भी अधिक डाउनलोड किए है | 

Snack video app Founder 

snack video app और Kwai app Beijing Kuaishou Technology Co., Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस कंपनी के फाउंडर्स Su Hua और Cheng Yixiao है | दोस्तों इससे पता चलता है की snack video app के फाउंडर Su Hua और Cheng Yixiao है | 

NOTE : दोस्तों आप snack video app के founder का नाम गूगल में सर्च करोगे तो Founder "Sunny Wu " जोकि CEO है और Gordon Sun CTO है | यह  snack video एक Mobile Learning app है | तो दोस्तों इन बात का ध्यान रखे की  दोनों अलग - अलग है | 

Snack video download without watermark,

Snack video download without watermark online


 आप Snack video ऐप से वीडियो को बिना वाटरमार्क के डाउनलोड करना चाहते है तो आपको एक एप्प  डाउनलोड करनी पड़ेगी | Video Dowmloader for without watermark ऐप डाउनलोड करके आप बिना वाटरमार्क के वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे | 

क्या snack video app इंडिया में बैन है 

" नहीं " Snack video app  अभी भारत में बैन नहीं है | यह बात जरूर ध्यान में रखिये की यह एक चाइनीज एप है तो कभी भी बैन कर दिया जा सकता है |  

निष्कर्ष :

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल "snack video app kaha ka hai - snack video app download" पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी | मेने तो आपको इस एप्प के बारे में बता दिया है की यह ऐप चाइनीज है और डाटा की चोरी भी करती है , अब आपको तय करना होगा की इस एप्प का इस्तेमाल करना या नहीं | मुझे पता है आप समज़दार है बाकि आप पर छोड़ता हु यूज़ करना या नहीं | इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी आपका सवाल है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है और आप की और से कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है | 
आप इस तरह की जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब कर सकते है | 

Post a Comment

1 Comments

  1. हेलो सर मुझे आपका पोस्ट काफी अच्छा लगा आपने इस पोस्ट के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारियां दी हैं मैं आशा करता हूं कि आप और भी जानकारियां लेटेस्ट लेटेस्ट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे
    Snack Video App Kaha Ka Hai

    ReplyDelete