C Language कैसे सीखे? | C Language in hindi

C Programming Language कैसे सीखे

C Language kaise sikhe:क्या आप  C Language सीखना चाहते है ? आप Computer Science या IT में पढ़ते है तो आपको C Language के बारे में पता होगा। यदि आप एक Software Engineer बनना चाहते है, तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होती है कोडिंग क्योकि टेक्निकल इंटरव्यूज में आपको एक्सपर्ट Theory Question के साथ साथ Code लिखने के लिए भी पूछ सकते है। मतलब आपको कोडिंग की अच्छी जानकारी रखनी होगी।    

C Language

C Language कंप्यूटर की एक Programing Language है। कंप्यूटर में कोई भी प्रोग्राम रन करवाने के लिए हमे coding करना पड़ता है, तो हमे कोडिंग करने के लिए Computer की किसी भी Language का उपयोग करना पड़ता है। 

किसी भी Programing Language सिख रहे है तो सबसे पहले आपको C Language आना बहुत जरुरी है। आप C Language सिख लेते है तो दूसरी Programing Language सीखना आसान हो जायेगा। तो चलिए जानते है C Language कैसे सीखे? 

 C Language कैसे सीखे

C Language को पूरा सीखना कोई एक दिन का खेल नहीं नहीं इसके लिए आपको दो - तीन  महीना सीखना होगा। अपनी Coding सुधार ने के लिए रोज प्रैक्टिस करनी पड़ेगी।

C Language सिखने के लिए मतलब Coding करने के लिए आपको एक Software की जरूरत होगी | आपको Internet पर कई सारे Software मिल जायेंगे लेकिन C Language सिखने Turbo C / C++ जैसे पॉपुलर सॉफ्टवेयर को install करके कोडिंग  की प्रैक्टिस कर सकते है। 

केवल C Language ही क्यों आपको कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी हो पहले C Languageसीखना जरुरी है | आप C Language सिखने के लिए C Language की बुक भी खरीद सकते है। C Language की Book पढ़कर भी C Language सीख जायेंगे।

अगर आप Book नहीं खरीदना चाहते तो  C Language के Online बहुत सारे कोर्स भी आपको मिल जायेंगे |  Google और Youtube पर बहुत सारे Tutorial फ्री में भी मिल जायेंगे। 

निचे आपको Youtube Video का Playlist मिलेगा। यहाँ आपको  C Language बहुत आसानी से सिखने को मिल जाएगी। आप खुद भी Search करके जो भी कोर्स अच्छा लगे आप सिख सकते है।  

C Language का परिचय 

C Language एक General purpose high level programing lenguage है जो Portable applications और Firmware को Develop करने के लिए उपयोग की जाती है। इसे System software और Operating system को Develop करने के लिए Design किया गया था। 

C Language को 1970 के दशक में Dennis Ritchie द्वारा Bell labs में Develop किया गया था। C Language की पहली मुख्य  UNIX Operating system Application थी।

C Language के Main Feature में Low-level access to memory, simple set of keywords और Clean style शामिल है। इन सभी Feature की वजह से ही C Language Operating system Development के लिए Suitable Language है। 

C Language के बाद Develop की गई कई Languages C Language  का ही syntax फॉलो करती है जैसे PHP , Java , Javascript etc. 

 C Language क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की "मार्केट में बहुत सारि Programing Language मौजूद है तो फिर क्यों  C Language का इस्तेमाल किया जाता है ?" तो चलिए जानते है की ऐसे कोनसे कारण है जिसके चलते  C Language का इस्तेमाल इस समय में भी किया जाता है।
  1. C को Initially System development काम के लिए इस्तेमाल किया गया , मुख्य रूप से इन्हे  Operating System programs लिखने के लिए किया जाता है , ऐसा इसलिए किया जाता है क्योकि C Programing बहुत ही ज्यादा efficient है बाकि Programing  Language की तुलना में | इस कारण से ही 40 साल पुराना language अभी भी इस्तेमाल किया जाता है।
  2. Standard C program बहुत ज्यादा Portable होते है। यह Source code जिसे किसी भी एक Operating system में लिखा गया है उसे दूसरे Operating system में भी Compile या Run किया जा सकता है बिना किसी बदलाव किये |
C Language को System development language के हिसाब से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है , क्योकि यह ऐसे Code Produce करती है जो इतने Fast Run करते है जितनी Fast Assembly language Run करती है | इसलिए C Language को बहुत जगहों पर यूज़ किया जाता है। जैसे की -
  • Operating Systems
  • Language Compilers
  • Assemblers
  • Text Editors
  • Print Spoolers
  • Network Drivers
  • Modern Programs
  • Databases
  • Language Interpreters
  • Utilities

C Language के कुछ Interesting facts 

  • C Language Successor है  B Language का जिसे की Instroduce किया गया था सन 1970 में | 
  • C Language को Formalized किया गया सन 1988 में American National Standard Institute (ANSI) के द्वारा | 
  • C को Invent किया गया था एक Operating system UNIX को लिखने के लिए।
  • UNIX OS को Totally C में लिखा गया है | 
  • ज्यादातर State-of-the-art-software को C में ही Implement किया गया है।
  • अभी के सबसे पॉपुलर Linux OS और RDBMS MYSQLभी C में लिखे गए है। 
  • अभी के समय में C सबसे ज्यादा पॉपुलर और ज्यादा इस्तेमाल होने वाला System Programming Language है।  

अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न 

क्यों आज भी C Language को एक Professional Language की तरह यूज़ किया जाता है ?

निचे बताये गए कुछ कारण है जिसके कारण आज भी C Language को एक Professional language की तरह यूज़ किया जाता है। 
  • C Language Basic language होने के कारण इसे सीखना बहुत आसान है।  
  • C Language का यूज़ करके Efficient programs लिखा जा सकता है। 
  • C Language बहुत ही Low-level activies  को Handle कर सकती।  
  • C Language बहुत Structured होती है।  
  • C Language को बहुत सारे Copmuter Platforms में Compile किया जा सकता है।  

निष्कर्ष 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। आशा करता हु की हमारा यह लेख " C Language कैसे सीखे ? " पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर आपको हमारे लेख से Related कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बता सकते है और हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप दे सकते है। 

ProgramingInternet, Technology, Make Money, Affiiate Marketing और Blogging से Realated  जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते है और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहना। आप हमे Social Media Platform पर भी Follow कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments