Forever living products business plan in hindi

Forever living products business plan in hindi

Forever living products business plan in hindi: आज एक और डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में हम बात करने वाले है जिनका नाम है Forever living products. यह कंपनी काफी पुरानी है और दुनिया की टॉप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयो में से एक है। 

इस पोस्ट में हम Forever Living Products के फायदे, Forever Living Income Plan, फॉरएवर कंपनी सैलरी फॉरएवर कंपनी के प्रोडक्ट, फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के फायदे pdf, फॉरएवर प्रोडक्ट की जानकारी, फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इंडिया, फॉरएवर कंपनी के प्रोडक्ट इन सभी पर डीटेल्स में जानने वाले है। 

Forever Living Products के बारे में शायद आपने सुना होगा, अगर आप एलोवेरा या हनी ( शहद ) के प्रोडक्ट बाजार से खरीदते है तो। एलोवेरा (ग्वारपाठा) और मधुमक्खी पालन ( बी हाइव ) से बने प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी फॉरएवर लिविंग आज दुनिया की सबसे प्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है और एफएलपी एमएलएम बिजनेस प्लान भारत में भी काफी चर्चित है।

Forever living products Overview

  • Forever living products कंपनी की शुरुआत 1978 Tempe, Arizona, United States में हुई। 
  • Forever living products के फाउंडर Rex Maughan और Carl Jensen है। 
  • Forever living products Company विश्व के 160 देशो में फैली हुई है। 
  • इसका Headquarter Scottsdale, Arizona, United States में स्थित है। 
  • 25, जनवरी 2011 को Forever living products कंपनी MCA अंतर्गत रजिस्टर हुई है। 
  • Forever living products company भारत सरकार के Legel Direct Selling कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। 


Forever living products business plan in hindi 

फॉरएवर लिविंग के ज्यादातर प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रिशन और कास्मेटिक के ही है, जैसे फॉरएवर अर्गी + और फॉरएवर सी। वही फॉरएवर लिविंग सबसे बड़े एलो वेरा प्लांट का दावा भी करता है।

इस लेखमें हम आपको FLP (Forever Living Products in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे और FLP Business Plan in Hindi के बारे में भी बताएंगे। चलिए जानते है आखिर Forever Living Products  के बारे में। 

Forever Living Products क्या है 

Forever living products
Forever living products

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एरिज़ोना, यूएसए में शुरू हुई एक प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। फॉरएवर लिविंग के एक्टिवर का नाम रेक्स मघन है, जो एक अमेरिकी बिज़नेस-मेन है।

Forever Living की स्थापना 1978 में टेम्पे, एरिज़ोना में कार्ल जेन्सेन और रेक्स माउघन द्वारा की गई थी। 1990 के दशक तक, माउघन ने अमेरिका की टेक्सास कंपनी एलो वेरा को खरीद लिया था, जिसके साथ अमेरिका के एलो वेरा ने अपने उत्पादों को फॉरएवर लिविंग को वितरण के लिए बेच दिया था। अभी भी यह 160 देशों में फैली हुई है।

25, जनवरी 2011 को FLP भारत में MCA के तहत रजिस्टर होता है और यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है।

इसे भी पढ़े 

Forever living products review in hindi 

Forever Living Products


जैसा कि पहले बताया गया है, कि फॉरएवर लिविंग के प्रॉडक्ट एलो वेरा की खेती और मधुमक्खी पालन पर आधारित है। जिसमें स्वास्थ्य, पोषण और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट शामिल है।

फॉरएवर लिविंग का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट अलेओ वेरा जेल है, जिसका 1 लीटर पैक की एमआरपी 1672 रुपये  है।

FLP अपने प्रॉडक्ट के माध्यम से अच्छी Quality देने का वादा पूरा करती है, लेकिन ज्यादातर MLM कंपनी की तरह FLP के प्रॉडक्ट भी महंगे है। इसका बड़ा कारण यह है, कि कंपनी को अपने एफबीओ को प्रॉफ़िट देना होता है, इसलिए कंपनी ज्यादा MRP रखती है।

Forever Living Products Quality 


Forever Living के Product की Quality बेहतरीन शाबित होती है। Forever Living Product Reviews काफी अच्छे देखने को मिले है और लोगो ने Forever पर Quality के मामले में भरोसा भी किया है। Forever Living के Product मूल रूप से शुध्द एलोवेरा(Aleo vera ) के बने होते है।  

Forever Living Products packaging & manufacturing

Forever living प्रोडक्ट  packaging में भी अच्छा प्रदर्शन करती है। Forever living के देखने में लोकल नहीं बल्कि ब्रांड के लगते है। Forever living के प्रोडक्ट बनाने के लिए एलोवेरा की खेती Dominican Repulic नामक देश में की जाती है और इसकी Product Manufacturing पोलैंड में भी होती है। यानी की Forever living के प्रोडक्ट भारत में इंपोर्ट किये जाते है , इसके बाद बेचे  जाते है। 


Forever living product Business plan 

 फॉरएवर लिविंग एक एमएलएम कंपनी है, तो कोई भी व्यक्ति  इसके साथ जुड़ सकती है और एमएलएम द्वारा पैसा कमा सकती है। एफएलपी से जुड़े लोगों को एफबीओ यानि फॉरएवर बिजनेस ओनर  कहा है।

इसमे जुडने के तुरंत बाद 2 CC यानि की 30,000 रुपये तक के FLP प्रॉडक्ट खरीदने होते हैं, जिसमें असिस्टेंट सुपरवाइजर का खिताब मिलता है।

FLP में बहुत सारे अलग-अलग लेवल होते हैं, जो कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने और खरीदने से मिलते हैं। हर बढ़ते लेवल के साथ कमाई का अवसर बढ़ता है।

आमतौर पर FLP में अन्य MLM कंपनी की तरह ही काम करने होते हैं।

i . Product purchase

सबसे पहले, आपको स्वयं एफएलपी उत्पादों को खरीदना होगा, जो महत्वपूर्ण भी है।

एफबीओ खरीदे हुए प्रॉडक्ट को आगे एमआरपी पर बेच भी सकता है, जिससे उन्हें रिटेल प्रॉफ़िट मिलेगा या खुद उपयोग कर सकता है।

ii. Recruitment

दूसरा और प्रमुख काम जो FBO को करना होता है, वह रिक्रूटमेंट यानि लोगों को जोड़ना है।

FLP में आपको अपने जैसे ही ज्यादा से ज्यादा अन्य लोगों को कंपनी से जोड़ना होगा और उन्हें भी प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कहना होगा।

ध्यान रखें, आपको पैसे सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलते हैं। प्रॉफ़िट तब ही होता है, जब लोग आपकी डाउनलाइन में ज्यादा से ज्यादा लोगों से ज्यादा एफएलपी के प्रॉडक्ट खरीदेंगे।

Forever living product  type income

FLP अपने FBO को 6 प्रकार की Income देती है , जो निचे बताई गई है।

  1. Retail Profit
  2. Reference income
  3. Car plan
  4. Tours plan
  5. Chairman bouns
  6. Leadership bouns
आपको शुरू में सारि इनकम नहीं मिलती है। ज्यादातर इनकम हासिल करने के लिए कुछ शर्ते होती है, जिन्हे पूरा करने के बाद ही वे इनकम शुरू होते हैं।


क्या हमे Forever living product  से जुड़ना चाहिए या नहीं?


आपको सबसे पहले एमएलएम और MLP Business Plan  को अच्छे से समझना होगा। इसके बाद आपको लगता है की मेरे में मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन स्किल्स है तब इसमें जुड़िये  क्योकि इसमें आपको कंपनी के प्लान और प्रॉडक्ट के बारे में लोगो को बताना पड़ता है।  लोगो को समझाना होता है अगर आप यह कर सकते है तो यह बिज़नेस आपके लिए है नहीं तो आप अपना समय इसमें बर्बाद ना करे। 

किसी के कहने पर या सिर्फ मोटिवेशन और लालच में आकार निर्णय ना करें, स्वयं रिसर्च  कर समझदारी से निर्णय करें।

अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न 


Forever living product  के प्रॉडक्ट क्वालिटी कैसी होती  है?

FLP के प्रॉडक्ट क्वालिटी के अनुसार बेहतरीन शाबित होते हैं, लेकिन Price इनकी सामान्य मार्केट की तुलना में ज्यादा है। Forever Living Product Reviews काफी अच्छे देखने को मिले है और लोगो ने Forever पर Quality के मामले में भरोसा भी किया है। Forever Living के Product मूल रूप से शुध्द एलोवेरा (Aleo vera ) के बने होते है। 

Forever living product (FLP) के फायदे और नुकशान 

Forever living product के इतने फायदे और नुकशान है जितने अन्य कंपनी के होते है। किंमत में Forever living product थोड़े महंगे है। वही पतंजलि शहद की किंमत देखे तो मात्र 135 रूपये 500 ग्राम है और Forever living के 500 ग्राम शहद की किंमत 700 रूपये है।

Company Address 


Company is registered in Delhi (Delhi) Registrar Office. Good Living (india) Private Limited registered address is Kothi No. 9, Ground Floor, Sultanpur Estate, Main Mandi Road, Mehrauli New Delhi South West Delhi DL 110030 IN.

निष्कर्ष 


यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। आशा करता हु की हमारा यह लेख " Forever living products business plan in hindi, FLP से पैसे कैसे कमाए? " पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर आपको  हमारे लेख से Related कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बता सकते है और हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप दे सकते है।

Network Marketing, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programing से Realated  जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते है और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहना। आप हमे Social Media Platform पर भी Follow कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments