Glaze business plan hindi

Glaze business plan hindi: MLM, नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग में भारत में कंपनियों की तादाद बड़ती जा रही है।पर,भारत की ज्यादातर MLM कंपनिया ज्यादा समय टिक नहीं पाती है,क्योंकि इनका बिज़नस प्लान और डिस्ट्रीब्यूटर सपोर्ट किसी काम का नहीं होता।इसलिए लोग अब MLM,नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग से दूर भागते है।

Glaze business plan hindi

Glaze business plan hindi

इस पोस्ट में आपको Glaze India Private Limited/ Glaze Trading India (Galway) के बारे में बतायंगे। इसके साथ इस कंपनी की इन्वेस्टमेंट,बिज़नस प्लान और प्रोडक्ट पर जानकारी देंगे। जिससे बहुत से सवालों का जवाब आपको मिल जायेगा. Glaze क्या है? Galway क्या है? Glaze India में सैलरी कितनी है? Glaze India में level क्या है? Glaze India Business Plan in Hindi जैसे सवाल प्रमुख है। 

Glaze India Pvt. Ltd. क्या है?

Glaze India Pvt. Ltd. एक MLM कंपनी है।जो लोगो से नेटवर्किंग और कंपनी के प्रोडक्ट की डायरेक्ट सेलिंग करवाती है। Glaze India लोगो द्वारा ओर जनों को जोड़ने पर मुनाफा भी देती है और कोई भी कंपनी का सामान बेचने पर कुछ कमिशन देती है। Glaze India की शुरुवात 2003 में हुई थी,कंपनी के संस्थापक का नाम संजीव छिब्बर और चेतन हांडा है (Glaze india की साइट अनुसार)।इस कंपनी का मुख्य ऑफिस नई दिल्ली में बताया जा रहा है। 

Glaze India Private Ltd की इन्वेस्टमेंट

Glaze india से जुड़ने के लिए आपको अपने जेब से इन्वेस्टमेंट के पैसे देने होते है।Glaze India की इंवेस्टमेंट 10,000 रुपए के आस-पास है। 

इसे भी पढ़े 

Glaze India Priavte Limited से जुड़ने के बाद क्या काम करना है?

अगर कोई व्यक्ति Glaze India से जुड़ता है,उसके बाद वह कंपनी से इनकम करना चाहता है,तो उसे अब कंपनी के अंदर काम करना होगा। Glaze India से इनकम करने के 2 मुख्य तरीके है,जिसमे डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग शामिल है।

डायरेक्ट सेलिंग


डायरेक्ट सेलिंग में आपको Galway से कुछ भी प्रोडक्ट खरीद ले।जब कंपनी से जुड़ जाते हो,तो आपको प्रोडक्ट MRP से कम कीमत में मिलता है।अब उस प्रोडक्ट को आगे MRP पर बेचना है।यानी,की आप एक प्रकार से रिटेलर/डिस्ट्रीब्यूटर का काम कर रहे होते है।

जैसे किसी सामान की MRP 300 रुपए है,तो कंपनी आपको वह प्रोडक्ट 260रुपए में देगी। अब आपको उस सामान को आगे 300 रुपए तक में कैसे भी बेचना है,जिससे आपको 40 रुपए मिलेगें।

परन्तु,यह काम जितना आसान लगता है,उतना होता नहीं है।क्योंकि Galway के बारे में इतने ज्यादा लोगो को जानकारी नहीं है,इसलिए आपको प्रमोशन और मार्केटिंग पर खुद ज़ोर देना होगा। 

नेटवर्क मार्केटिंग

डायरेक्ट सेलिंग के बाद नेटवर्क मार्केटिंग आती है।जिसमे आपको लोगो को अपने नीचे जोड़ना होता है और उनसे 10,000रुपए कंपनी में इनवेस्ट करवाने होते है । इसके अलावा आपको ऐसे ही मेंबर जोड़ने होंगे,जो एक्टिव हो और उनके नीचे ओर लोगो को जोड़ सके। इससे ही आपको फायदा होगा। 

Glaze India फ्रॉड है?


बहुत से दुसरे लोग और यहाँ तक Glaze India में काम कर चुके लोग, Glaze India को फ्रॉड कहते है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे,कि Glaze India भारत सरकार की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है। इसलिए इसे आप सीधा फ्रॉड और गैर-क़ानूनी नही कह सकते है। 

लेकिन इसके खिलाफ़ बहुत से फ्रॉड के मामले भी है और लोगो का आर्थिक नुकसान भी हुआ है।  इस विषय पर हम पहले ही एक पोस्ट लिख चुके है।  जिसे आप पढ़ सकते है और Glaze India के फ्रॉड की कहानी जान सकते है। 

Glaze Trading India के प्रोडक्ट क्या है?

Glaze Trading India की प्रोडक्ट कंपनी का नाम GALWAY है.जो इतनी पोपुलर तो नही है.पर अगर आप Galway के product की तुलना दूसरी ब्रांड से करते है, तो कीमत जरुर ज्यादा देखने को मिलेगी.वही Galway की प्रोडक्ट लिस्ट में कॉस्मटिक्स,टूथपेस्ट,Eyeliner, फ्रूट जूस जैसे प्रोडक्ट शामिल है।

इसे भी पढ़े 

Glaze India में सैलरी कितनी मिलेगी?


कई लोगो का सवाल Glaze India से कितनी सैलरी मिलती है? यह है।  तो सबसे पहले तो Glaze India एक MLM कंपनी है और MLM कंपनी में स्थिर सैलरी नही होती है। 

सैलरी आपकी और आपके नेटवर्क के द्वारा की गयी कुल बिर्की पर निर्भर करती है. जो अक्सर समान नही रहती है। 

अब बात करे वाकई में Glaze India से कितनी कमाई होती है,तो इस विषय पर भी एक अलग पोस्ट उपलब्ध है. जिसमे आपको Glaze India से CD से RD level तक कितनी income होगी, इसपर विस्तार में बताया है। 

हमे उम्मीद है,कि आपको Glaze India Private Limited से जुड़ी सारी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है,तो हमें कमेंट में जररू बताये।

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि " Glaze business plan hindi " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।  

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments