Instagram पर Followers बढ़ाने के बेस्ट तरीके

instagram par like kaise badhaye: आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Instagram Likes Kaise Badhaye? अगर आप जानना चाहता है की इंस्टाग्राम लाइक्स कैसे बढ़ाये तो हमारा यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए। Instagram likes badhane के लिए आपको बहुत से तरीके इंटरनेट पर मिल जायेंगे लेकिन ज्यादातर काम नहीं करता।  लेकिन आज हम इस पोस्ट में सिर्फ उसी तरीके को जानेंगे जो सच में काम करता है।  इस पोस्ट में बताये हुए तरीके की मदद से आप जितने चाहे उतने लाइक्स बढ़ा सकते हो. तो चलिए जानते है Instagram par like kaise badhaye पूरी जानकारी हिंदी में। 

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा पर आप अपनी फोटो या विडियो डाल कर लोगो के साथ शेयर कर सकते हो।  इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger ने 2010 में बनाया था। तभी से यह बहुत तेजी के साथ लोगो की पसंद बन गया है। अप्रैल 2012 में इस एप्लीकेशन को फेसबुक ने $1 बिलियन में खरीद लिया था। 2019 की एक डाटा के अनुसार इंस्टाग्राम के साथ 1 बिलियन से ज्यादा लोगो जुड़े हुए है। 

Instagram par like kaise badhaye

instagram par like kaise badhaye

इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो तरह के अकाउंट होते है पब्लिक और प्राइवेट। पब्लिक अकाउंट के पोस्ट आप अकाउंट फॉलो किये बिना भी देख सकते हो लेकिन प्राइवेट अकाउंट के पोस्ट देखने के लिए आपको अकाउंट फॉलो करना पड़ता है।  अगर आप अपने लाइक्स बढ़ाना चाहते हो तो अपना अकाउंट हमेशा पब्लिक रखे क्योंकि बहुत कम लोग होते है जो आपका पोस्ट लाइक करने के लिए आपको फॉलो करेंगे। 

डेली पोस्ट करे

आपको ऐसा नहीं करना की महीने में एक बार पोस्ट कर दिया।  अगर आप अपने लाइक्स बढ़ाना चाहते हो तो डेली पोस्ट करने की आदत डालो।  इंस्टाग्राम भी अल्गोरिथम के हिसाब से काम काम करता है जब आप डेली पोस्ट करते हो तो उनका अल्गोरिथम आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखायेगा।  इसलिए रोजाना अपनी अच्छी फोटो और विडियो पोस्ट करे। 

पोस्ट आकर्षक होना चाहिए

Instagram पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाने के लिए आपका पोस्ट दिखने में अच्छा होना चाहिए जिससे लोग आकर्षित हो।  आजकल लोग HD फोटो और विडियो देखना पसंद करते है तो इस बात का भी ध्यान रहे की आपका फोटो साफ़ पिक्सेल के साथ अपलोड हो।  इसके अलावा फोटो में इंस्टाग्राम फ़िल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हो जिससे फोटो दिखने में और भी अच्छा लगता है। 

Read also

Instagram par followers kaise badhaye

Instagram se paise kaise kamaye

अच्छा captions इस्तेमाल करे

किसी चित्र के संबंध में दी जाने वाली लिखित जानकारी को कैप्शन कहा जाता है।  इसका इस्तेमाल आजकल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाता है फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप, ट्विटर आदि।  कैप्शन अगर अच्छी तरह से लिखा जाये, अच्छे शब्दों का इस्तेमाल किया जाये तो लोग आपके पोस्ट को जरुर शेयर करते है। जितना लोग शेयर करेंगे उतनी संभावना होती है लाइक्स बढ़ेंगे।

हैशटैग का उपयोग करें

जब भी आप पोस्ट करे तो उस पोस्ट से संबंधित हैशटैग का उपयोग जरुर करे।  हैशटैग के इस्तेमाल से आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाया जायेगा।  अगर कोई अपने पोस्ट में #instagram हैशटैग इस्तेमाल करता है तो इस हैशटैग को आप अपने पोस्ट में भी इस्तेमाल करते हो तो आपका पोस्ट भी उनके साथ दिखाया जायेगा।  इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपना पोस्ट दिखा कर लाइक बढ़ा सकते हो। 

Instagram account पब्लिक रखे

अगर आप अपना Instagram account को प्राइवेट रखते हो तो लोग आपका पोस्ट बिना फॉलो किये हुए नहीं देख सकते।  इसलिए अकाउंट हमेशा पब्लिक होना चाहिए तभी आपको ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिलेंगे।  अकाउंट प्राइवेट तभी करे जब आप सिर्फ अपने फोल्लोवेर्स के अलावा किसी को अपना पोस्ट नहीं दिखाना चाहते।

Instagram Paid Ads चलाये

आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर Ads चलाकर भी लाइक्स बढ़ा सकते हो।  Ads चलाने से आपके पोस्ट पर बहुत जल्दी लाइक्स बढ़ेंगे और आपका पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा।  लेकिन इस बात का ध्यान रहे एड्स चलाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है. इंस्टाग्राम पर Ads चलाने के लिए आपको Facebook Ads Manager पर अकाउंट बनाना होगा क्योंकि Instagram और Facebook दोनों एक ही कंपनी का है। 

Instagram Auto Liker का उपयोग करे

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आप Auto Liker का इस्तेमाल कर सकते हो।  यह एक ऑनलाइन टूल होता है जो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ लिंक करना पड़ता है।  जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Auto Liker के साथ लिंक हो जाये उसके बाद आप जिस भी पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हो उसे सेलेक्ट कर सकते हो।  आप यह भी सेलेक्ट कर सकते हो की आप कितने लाइक्स बढ़ाना चाहते हो। 

Instagram Auto liker आपके अकाउंट पर असली अकाउंट से लाइक बढाते है।  लेकिन इसके इस्तेमाल से आपके अकाउंट को भी किसी दुसरे व्यक्ति का पोस्ट लाइक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इसी तरह यह Auto Liker काम करता है।  इंटरनेट पर अगर आप “Instagram Auto Liker” सर्च करते हो तो काफी एप्लीकेशन/वेबसाइट मिल जायेंगे जो यह सर्विस आपको देते है।

Optimize Your Instagram Profile

Instagram पर Organic Followers लाने के लिए Instagram Profile को Optimize करना पड़ता है।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ कैसे करे?(How to Optimize  Instagram Profile?) . आप Instagram Account बनाते है इसके बाद आप अपनी Profile  Edit करते हो इसे Optimize करना कहते है।  आपको अपने Instagram Account पर  Profile Edit करने का बटन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके अपनी Profile edit कर सकते है।  

Upload Your Profile Photo : पहले आप अपना एक अच्छा Profile Photo Select कर ले इसके बाद अपलोड करनी होगी।  

Name : अपना नाम लिखे या अपने तरीके से कुछ भी लिख सकते है। 

Username : अपना Username नाम लिखे | Username आपको इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के लिए भी जरुरी है।  

Website : अगर आपके पास वेबसाइट है तो अपनी website की URL भर सकते है। नहीं है तो कोई बात नहीं।  आपका Youtube Channel है तो   Youtube Channel की Link भी Add कर सकते है।  

Bio : दोस्तों जब हम किसी इंस्टाग्राम अकाउंट में जाते है तो सबसे पहले उसकी प्रोफाइल फोटो देखने के साथ उसके Bio को भी चेक करते है।  इसलिए अपनी Bio आकर्षित बनानी है। अपने Bio में Hashtags और स्टीकर का उपयोग जरूर करे। अपने बारे कुछ लिखे , आप क्या करते हो वह सब। 

Email : आप अपनी ईमेल भी यहां भर सकते है। नहीं भरना चाहते तो छोड़ सकते है। Email अपने Bio में show करवा सकते हो और Hide भी कर सकते हो।

Mobile Number : दोस्तों Email , Website , Mobile Number यह सब Optional है आप इसे छोड़ भी सकते है या भर सकते है। यह आपके ऊपर Depend करता है। 

Gender : अपनी Gender जरूर Select करे।  

तो यह सब भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये आपकी Profile Save हो जाएगी। आप अपनी प्रोफाइल में एक Quality फोटो का इस्तेमाल करे ताकि लोगो पर एक अच्छी इफेक्ट पड़ेगी और वह आपकी पोस्ट को Like करेंगे और फिर आपको फॉलो भी करेंगे। तो यह था Instagram Profile Optimization.

निष्कर्ष 

Instagram par like kaise badhaye आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे उम्मीद है की आपको इंस्टाग्राम में Likes बढ़ाने के तरीको को अच्छे से पढ़ा होगा और आप इन तरीको Likes बढ़ाने में अप्लाई भी करेंगे। हमेशा Quality Post अपलोड करने होंगे क्योकि लोग Quality देखते है फालतू चीजे नहीं। 

इस आर्टिकल के बारे में आप कुछ प्रश्न पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये, आपको हमारी तरफ से जरूर मदद मिलेंगी  और आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो बिलकुल दे सकते है।

Internet, Technology, Social Media, App, Network marketing, MLM Business, Affiliate marketing, Blogging और Programing से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग(abhindime.in) पर विसिट करते रहिये और हमे Social Media पर फॉलो भी कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments