इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Instagram se paise Kasie kamaye, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम का यूज़ करते है। लेकिन किसी ने यह जाना की Instagram से पैसे भी कमाया जा सकता है। कई सारे लोग ऐसे भी है जो पैसे कमाने के लिए Instagram का यूज़ करते है। यहां पर हम Instagram से पैसे कमाने के तरीके जानेंगे। कुछ ऐसे तरीके है जिन्हे आप फॉलो करके 2 - 3 महीनो की मेहनत के बाद दिन के $50 से $200 तक कमा सकते है।

इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल प्लेटफार्म है और कई सारे लोग इनका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी करते है। चाहे बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी क्यों ना हो वह भी स्पोंसर पोस्ट करके पैसे कमाते है। आप भी इन प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते है, लेकिन आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। तब जाकर आप पैसे कमा पाओगे।  

Instagram se paise kasie kamaye

Instagram se paise kasie kamaye

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Instagram Account होना चाहिए। Instagram Account नहीं है तो बना लीजिये। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए पहले Instagram Account ग्रो करना बहुत जरुरी है।

Instagram Account बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स भी बढ़ाने होंगे। हमने पहले एक पोस्ट में इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये इन पर कुछ तरीके बताये वह भी आप पढ़ सकते है। 

Choose a niche

Instagram पर ऐसे ही अकाउंट नहीं बनाना। एक बार एक अच्छा Niche सर्च करे। Niche ऐसा होना चाहिए जिसमे ज्यादा पैसे हो, आपके पसंद का हो मतलब अच्छी जानकारी हो और अच्छे से बता सकते हो। तो पहले पूरी रिसर्च करे इसके बाद ही इंस्टाग्राम पर उस Niche से रिलेटेड अकाउंट बनाये। 

अगर आपको Niche क्या है नहीं पता तो एक उदाहरण से समझता हु। मुझे Health & Fitness के बारे में अच्छी जानकारी है तो Health & Fitness Tips नाम से  Instagram Page बनाऊंगा और Health & Fitness Tips की पोस्ट पब्लिश करूँगा। 

Post Frequency

एक अच्छा Niche चुन लेना ही काफी नहीं है। अपने इंस्टाग्राम के पेज का नाम आदि अच्छे से चुनकर उस पर  पोस्ट भी करने होंगे। शुरुआत में इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो करने के लिए दो से तीन पोस्ट करनी होंगी। जब आपका अकाउंट अच्छी तरह ग्रो हो जायेगा , हर रोज का एक पोस्ट भी कर सकते है। 

इस बात पर ध्यान दीजिये की कोई भी  दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जिस दिन आप पोस्ट ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके अकाउंट की Reach कम हो जाएगी।

Read also

Stories

हररोज एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक कम से कम एक स्टोरी तो डालनी ही है। ऐसा नहीं है की एक स्टोरी ही डाले। शुरुआत में हररोज 5 - 6 Stories भी डाल सकते है। ध्यान रखे की सभी स्टोरीज दिन में अलग - अलग समय पर डाले। 

Engagement

Instagram पर Engagement चाहिए तो आपको Hashtags का इस्तेमाल करना होगा। Hashtags आपके पोस्ट के Relevant होने चाहिए। मतलब वहीं Hashtags इस्तेमाल करने है जो आपकी पोस्ट से सम्बंधित हो। 

अभी इंस्टाग्राम ने नया फीचर निकाला है जहा आप Keyword भी सर्च कर सकते है। पहले आप Hashtags और User ID ही सर्च कर सकते थे। आप पोस्ट डालते समय ऐसे Keyword भी यूज़ कीजिये,जो इंस्टाग्राम पर लोग सर्च करते है। 

Instagram se paise kaise kamaye in hindi

Affiliate marketing


Affiliate Marketing क्या है? आप जानते ही होंगे। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने तरीको में से सबसे अच्छा तरीका  Affiliate Marketing है। Affiliate Marketing करना मतलब Products को प्रमोट करके पैसे कामना है। Affiliate marketing के बारे विस्तार से जानने के लिए आप Affiliate marketing in india पढ़ सकते है। 

Instagram पर Affiliate Marketing करने के लिए आप Affiliate Marketing Platform से जुड़ना पड़ेगा। Affiliate Program Sign Up करना पड़ेगा। Affiliate program में ज्वाइन होने के बाद जो भी प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहते है, उस प्रोडक्ट की Affiliate Link दी जाएगी। उस लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो Company आपको कुछ Commission देती है। 

Instagram पर प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है, उस प्रोडक्ट का अच्छे से पोस्ट बनाना है। Instagram Post बनाने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते है। Affiliate Product के पोस्ट बनाने के बाद Instagram पर पब्लिश करना है। 

Instagram पर आपकी पोस्ट को कोई देखेगा और उसे वह प्रोडक्ट अच्छा लगे तो आपसे Contact करेगा। फिर उसको Affiliate Link शेयर कीजिये। वह इस Link से Product को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा है। 

Market में बहुत सारे Affiliate Programs है, जैसे की। Amazon Associate, Flipkart Affiliate Program, Clickbank, Digistore, Indigogo. 

Affiliate Marketing से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है, तो आपको UK, USA, Australia जैसी Country की Audiance को टारगेट करना पड़ेगा। वही से आपको महीने के $100 से $200 तक की कमाई हो जाएगी। UK, USA, Australia जैसी Country की Audiance को टारगेट कर रहे हो और Clickbank और Digistore की Product को प्रमोट कर ते है तो एक सेल पर $50 तक कमा सकते हो। 


Photo Editing 

आप अच्छी तरह Photo Edit कर सकते है, तो आप Photo Edit करके भी कमा सकते है। आप जो भी Photo edit करते हो उसे Instagram पर पोस्ट कीजिये। Instagram Bio में आप अपना Email या Contact Number डालिये। अगर किसी को अपनी Photo Edit करवानी होगी तो आपसे Contact करेगा। 

आप Photo Editing Software और Course को भी Promote कर सकते है। 

Photos को बेचकर

आप एक फोटोग्राफर है। आपको  फोटो खींचना अच्छा लगता है, तो आप Instagram की मदद से अपनी क्लिक की गई Photos को बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपनी फोटो के ऊपर Watermark डालकर पोस्ट की Description में अपना Contact Information दे दीजिये ताकि किसी को आपकी फोटो अच्छी लगे तो आपसे Contact करके Image को खरीद सके।

Sponsorship से पैसे कमाए 

आपके instagram account पर लाखो में Followers है और किसी एक Niche पर Post डालते हो। मान लीजिये मेरा एक Instagram account है, उस पर में Health & Fitness पर पोस्ट डालता हु, तो मुझे कोई Health & Fitness के product बनती Company contact करेगी उनकी प्रोडक्ट को promote करने के लिए। तो ऐसे में आपके Followers के हिसाब से आप एक पोस्ट के $100-$200 चार्ज ले सकते है।
 

Instagram account manager बनकर 

आप Instagram account को अच्छे से manage कर लेते हो। आपको SEO करना आता है, Instagram में Hashtags यूज़ करना आता है, तो आप किसी दूसरे Brands के Instagram account को Manage करके भी पैसे कमा सकते है। 

इस के लिए Brands से Contact करना होगा। जिस के लिए आप सीधे इनके इंस्टाग्राम पेज पर भी मेसेज कर सकते है या उन्हें किसी Social media प्लेटफार्म से भी contact कर सके है।

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पढ़कर Instagram se paise kamane की जानकारी अच्छी तरह मिली होगी। Instagram से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके है, जिनके बारे में हम बहुत जल्द जानकारी आपको देंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल आता है, तो निचे Comment करके बताये आपको जरूर जवाब मिलेगा। आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है। 

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments