नेटवर्क मार्केटिंग में टीम कैसे बनाये?

mlm me Team kaise banaye: आप नेटवर्क मार्केटिंग में तब तक सफल नहीं हो सकते जब तक आप एक अच्छी टीम नहीं बना लेते। नेटवर्क मार्केटिंग की पहली बात है नेटवर्क बनाना। लोग नेटवर्क मार्केटिंग जुड़ जाते है, क्योकि उनके द्वारा ऐसा सुना जाता है की नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे ज्यादा है, जल्दी अमीर बन सकते है, लेकिन उनको नेटवर्क मार्केटिंग अच्छी जानकारी नहीं होती है, नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाना नहीं आता। ऐसे में पैसे और समय दोनों बरबाद होते है। 

नेटवर्क मार्केटिंग में जिसको भी सफलता मिली है , उसने नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छी टीम बनाने में मेहनत की होगी। 

नेटवर्क मार्केटिंग में टीम कैसे बनाये

mlm me Team kaise banaye

आप Network marketing काम कर रहे है और आप Network marketing में Team बनाना चाहते है, लेकिन आपको ज्यादा जानकारी नहीं है, तो कोई बात नहीं। मेने यहां पर 15 ऐसे तरीके बताये , जिनको जानकर आप आसानीसे अपनी Network marketing Team बना पाएंगे।

1. Target People

network marketing me logo ko kaise jode - MLM शुरू करने के जोश में अक्सर हम हर जगह ढिंढोरा पीटते है और हर किसी को MLM में लाने की कोशिश करते है। लेकिन यहाँ बहुत समय और मेहनत बर्बाद होती है। आपको हमेशा लक्षित लोगों को ढूंढना आना चाहिए। क्योंकि उन्हें आप अपनी डाउनलाइन में जल्दी जोड़ सकते है और वे एक सक्रिय डाउनलाइन रहते है।

लक्षित लोग वे है, जिन्हें आपके कंपनी के प्लान यानी MLM जैसे कमाई के मौके की और प्रॉडक्ट की शख्त जरूरत हों। लक्षित लोग ढूंढने के लिए एक प्रोसेक्ट की लिस्ट बनाये और आंकलन करें, कि किसे MLM जैसे मौके की अत्यंत जरूरत है। फिर उन्हें ही पहले प्लान दिखाए। इससे आपकी मेहनत और समय दोनों बचेगा।

प्रॉडक्ट आधारित लक्षित लोग ढूँढने के लिए पहले अपनी कंपनी के प्रॉडक्ट/सर्विस के बारे में समझें, फिर आस-पास उन लोगों को ढूँढे, जिन्हें आपके प्रॉडक्ट की आवश्यकता हो। आप लक्षित लोगों की जरूरत पूरी कर रहे हो, इसलिए वे आपको “हाँ” जल्दी बोलेंगे।

Read also

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के 20 टिप्स

2. Make a List 

mlm me Team kaise banaye- MLM Business या Direct Selling Business में आने वाले 80% से अधिक लोग लिस्ट बनाते ही नहीं है । यदि आप लिस्ट बनाते हैं तो आप लिस्ट बनाते ही Network Marketing या Direct Selling Business के 20% वाले कैटेगरी में शामिल हो जाते हैं । 20% की कैटेगरी में आने के बाद आप पहले ही भीड़ से अलग हो जाते हैं, जो यह बताता है कि आप अपने बिजनेस के लिए बहुत अधिक सीरियस है ।

लिस्ट बनाने की शुरुआत अपने दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोसी से कर सकते हैं । आप सोच कर के देखिए की नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन कितना अधिक ग्रो कर रहा है और यदि आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या पडोसी को लिस्ट में शामिल नहीं करेंगे तो हो सकता है आपकी ही कंपनी में दूसरे टीम में कोई और ज्वाइन करा ले तो आप क्या करेंगे , कुछ नहीं कर सकते।

यदि आप अपना लिस्ट बनाना इन लोगों से शुरुआत करते हैं तो आपके बिजनेस में ग्रो करने की संभावना बहुत अधिक होता है । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ही लोगों को कोई और ज्वाइन करा लेगा जिससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है ।

आप जब भी लिस्ट बनाएं तो हमेशा कोशिश करें कि आपका लिस्ट बहुत बड़ा होना चाहिए । लिस्ट में कम से कम 300 से 500 लोग शामिल होने चाहिए । एक आंकड़े के अनुसार एक 20 साल के व्यक्ति को कम से कम 2000 लोगों का नाम याद होता है।

आप खुद सोच कर के देखिए यदि आपके लिस्ट में 10 लोग, 15 लोग या 20 लोग शामिल हैं और आप उन लोगों को मीटिंग में बुलाते हैं वह लोग मीटिंग में आते हैं और आपका बिजनेस प्लान देखने के बाद सीधे-सीधे मना कर देते हैं तो आपके ऊपर क्या बीतेगा ।

यदि आपका लिस्ट बहुत बड़ा है तो आपको उसमें से अच्छे-अच्छे लोगों को Sorting करने में बड़ी आसानी होगी । इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान दें आपका लिस्ट बहुत बड़ा होना चाहिए जितना बड़ा आपका लिस्ट होगा आपकी Team तेजी  से बढ़ने बढ़ने की  सम्भावना उतना ही अधिक होगा।

अपने लिस्ट में से सही लोगों का चुनाव करने के लिए आप लिस्ट को तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं।

Hot List

इस लिस्ट में आप सभी उन लोगों को शामिल करें जो लोग आपसे बहुत अधिक कनेक्टेड हैं या फिर आपको उनके ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा है । जैसे आपके सभी दोस्त , सभी रिश्तेदार और पड़ोसी इन सभी लोगों को आप हॉट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Warm List

इस लिस्ट में आप सभी को उन लोगों को शामिल करना है जिन लोगों से आपकी कभी-कभी बात होती है जैसे- आपके साथ पढ़ने वाले लोग या फिर आपके साथ में काम करने वाले लोग जिनसे आप बहुत कम बात करते हैं आप इन लोगों को Warm List में शामिल कर सकते हैं।

Cold List

इस लिस्ट में आप सभी को उन लोगों को शामिल करना है जिन लोगों से आपकी कभी भी बात नहीं होती है जैसे – सोशल मीडिया फ्रेंड्स, कोई दूर का रिश्तेदार या फिर दूर का पड़ोसी शामिल हो सकता है।

Read also

3. Active member को ही जोड़े

network marketing me logo ko kaise jode - नेटवर्क मार्केटिंग में हमेशा अपनी डाउनलाइन में एक्टिव/सक्रिय लोगों को ही जोड़ें, इससे आपको बहुत मदद मिलेंगी। अधिकतर लोग अपने दोस्त या रिश्तेदार को इस बिज़नेस में लाने की कोशिश करते है, जिनको MLM के बारे में कुछ नही पता होता और कैसे-क्या करना है, इससे जुड़ने के बाद भी अपरिचित रहते है।

इसलिए हमेशा पहले ही प्रॉस्पेक्ट को बताए, कि उन्हें MLM में क्या करना होगा और कितनी मेहनत की जरूरत होगी। इससे वे शुरू से मेहनत करने के लिए सचेत होंगे या पहले ही आपकी डाउनलाइन में ना आकर, आपका समय बचाएंगे। एक सक्रिय डाउनलाइन 100 असक्रिय लोगों से बेहतर साबित हो सकती है। इसलिए इस बिंदु को ध्यान में रखें।

इसके अतिरिक्त प्रॉडक्ट सेलिंग में हमेशा ऐसे उपभोक्ता खोजे, जो आपके प्रॉडक्ट नियमति हर महीने लें। इससे आपका प्रॉफिट बढ़ जाएगा।

4. Company की पूरी जानकारी होनी चाहिए 

mlm me Team kaise banaye- आप जिस Network marketing company में ज्वाइन है, उस company की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे company की शुरुआत कब हुई , company का  मालिक कौन है?, company में कौनसे  प्रोडक्ट है?, company के पुरे Business plan की जानकारी होनी चाहिए। 

आप जिस Network marketing company में ज्वाइन है, वह company लीगल है या नहीं,  वह भी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको ये सब की जानकारी नहीं होगी तो आपका सामने वाले के नजर में बुरी छाप पड सकती है। क्योकि कोई भी व्यक्ति कंपनी से जुड़ने के लिए सबसे पहले कंपनी की जानकारी लेना चाहेगा। तो आप कंपनी की जानकारी के बारे में अच्छी तरह से प्रस्तुति दें।

5. लोगो को Business Plan बताए 

mlm me plan kaise dikhaye - आपने लोगों की लिस्ट बनाई, उन लिस्ट में से लोगों को Invite कीजिये और अपना Business Plan बताइये | आप समझा नहीं सकते है तो अपने किसी सीनियर की मदद लीजिये | इन तीन तरीकोसे आप अपना Business Plan लोगों को बता सकते है।   

One to one - जिस व्यक्ति को Business Plan बताना चाहते है , उन से खुद मिलकर बताये।  
Group meeting - आप Business Plan को Group में अच्छी तरह से बता सकते है , तो Group meeting कीजिए।
Event meeting - अपने Guest को कंपनी के इंवेंट में ले जाये | इससे लोगो को बहुत सारि चीजे देखने व् समझने को मिलती है | लोगो के अंदर एक विश्वाश जगता है , जिससे वह बहुत जल्दी ज्वाइन करते है। 

6. Be Prepared For New Guys 

mlm me Team kaise banaye- किसी भी नए Member से मिलने से पहले अपने आप को तैयार रखें, एक अच्छा टीम बनाने के लिए आपको पहले से ही तैयारी करके रखना होगा। खास करके जब भी हम New Member से मिलते हैं तो हमें इस बात की तैयारी करके रखना होगा के सामने वाले हमें क्या क्या Questions कर सकते हैं। 

हर तरह के सवाल का जवाब आपके पास होना चाहिए आपको अपना बिजनेस प्लान या प्रजैंटेशन कितनी देर में पूरा करना हैं किस तरह से समझाना हैं सामने वाला जो Questions करेगा उसका क्या जवाब देना हैं। जो जो प्रमुख Questions हैं उसका जवाब हमेशा अपने पास तैयार रखें।  

शत-शत अपनी ड्रेस अपने कपड़े को एकदम फ़रनेस रखें ताकि नए मैंबर आपको देखकर इंप्रैशन यानी आकर्षित हो सके क्योंकि “First Impression Is the last impression”

7. Explain Opportunity Plan With Proudly

mlm me Team kaise banaye- अवसर व्यवसाय योजना को गर्व के साथ समझाइए।  

कोई भी व्यक्ति किसी भी ऑर्डिनरी कंपनी या ऑर्डिनरी प्लान के साथ Join नहीं करना चाहेगा। कंपनी या कंपनी का प्लान स्पेशल हैं या ऑर्डिनरी हैं वह आपकी प्रजैंटेशन देने की तरीक़े पर निर्भर करता हैं कि आप लोगों के सामने अपने प्लान को किस तरह से दिखा रहे हैं।  

आप जितना गर्व के साथ अपना बिजनेस प्लान को सामने वाले को देंगे उतना ही अच्छी तरह से आपकी कंपनी का प्लान के साथ सामने वाला जुड़ना चाहेगा। हमेशा याद रखें मार्केटिंग लाइन में स्पेशली नेटवर्क मार्केटिंग में आपको हमेशा 90% तक नेगेटिव रिज़ल्ट मिल सकता हैं।  

नए व्यक्ति अगर आपके साथ Join ना करें तो इससे परेशान होकर अपना कॉन्फिडेंस कम ना करें, क्योंकि जो 10% तक रिज़ल्ट मिलेगा वह आपके काम के लिए काफी होता हैं। 

8. Be a Friend Not boss


आपके साथ जो भी Person हो या आपकी टीम की मैंबर हो या नए मैंबर हो उनके साथ एक दोस्त की जैसा व्यवहार करें खासकर नए लोगों  के साथ एक अच्छा दोस्त की जैसा व्यवहार करें।  

उसे भरोसा दिलाना कि इस काम को करने में आप उनको सपोट करेंगे इस काम को करने के लिए आप उनकी हैल्प करेंगे चाहे वह सेल्स को बढ़ाने में हो या किसी मैंबर को प्लान देने में हो या टीम बनाने में।  

आप उनको सपोट करेंगे उनकी हैल्प करेंगे ऐसा करने पर वह मैंबर आपके साथ लंबे समय तक रहेगा और जल्द ही वह आपकी तरह एक अच्छा लीडर बन जाएगा।

9. Explain Opportunity Plan With Proudly

अवसर व्यवसाय योजना को गर्व के साथ समझाइए।  

कोई भी व्यक्ति किसी भी ऑर्डिनरी कंपनी या ऑर्डिनरी प्लान के साथ Join नहीं करना चाहेगा। कंपनी या कंपनी का प्लान स्पेशल हैं या ऑर्डिनरी हैं वह आपकी प्रजैंटेशन देने की तरीक़े पर निर्भर करता हैं कि आप लोगों के सामने अपने प्लान को किस तरह से दिखा रहे हैं।  

आप जितना गर्व के साथ अपना बिजनेस प्लान को सामने वाले को देंगे उतना ही अच्छी तरह से आपकी कंपनी का प्लान के साथ सामने वाला जुड़ना चाहेगा। हमेशा याद रखें मार्केटिंग लाइन में स्पेशली नेटवर्क मार्केटिंग में आपको हमेशा 90% तक नेगेटिव रिज़ल्ट मिल सकता हैं।  

नए व्यक्ति अगर आपके साथ Join ना करें तो इससे परेशान होकर अपना कॉन्फिडेंस कम ना करें, क्योंकि जो 10% तक रिज़ल्ट मिलेगा वह आपके काम के लिए काफी होता हैं। 
 

10. Meet new Guys with Confidence

नए लोगों के साथ कॉन्फिडेंट के साथ मिले, जब भी हम किसी के साथ मिलते हैं तो हमें पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मिलना हैं उनसे, हमारे कॉन्फिडेंस को देखकर सामने वाला हमारे साथ जुड़ ने के लिए तैयार हो जाते हैं।  वह देखते हैं कि आपके अंदर इतना कॉन्फिडेंस हैं, तो हम इनके साथ जुड़-कर यह काम को कर – कर सफल हो सकते हैं,

इसलिए किसी भी नए मैंबर से मिलने से पहले और मिलने के बाद हमें अपने आप को 100% कॉन्फिडेंस के साथ रखना हैं, और अपने बिजनेस प्लान को या अपने प्रजैंटेशन को भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नए मैंबर या नए लोगों के सामने रखें। 

 हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि किसी भी चीज या प्लान को बताने से पहले आपको खुद उस कंपनी का बिजनेस प्लान के बारे में पूरी तरह से जानकारी होना चाहिए।  इसके लिए आपको अपने प्लान की अच्छे से स्टडी करना बहुत ज्यादा जरूरी हैं।  

तभी आप सामने वाले को अच्छे से समझा सकेंगे और उनको अपनी टीम में Join कर पाएंगे। बिजनेस प्लान को लेकर जो भी सवाल होगा उस-को आप क्लियर कर पाओगे इसलिए। अपने बिजनेस प्लान को पहले से ही अच्छे से स्टडी करके रखें।

11. उसे उसकी सफलता दिखाएँ।

आप नए व्यक्ति को अपने साथ लाना चाहते हैं तो उसे उसकी सफलता दिखानी होगी। सिर्फ आपको खुद की या दुसरे व्यक्ति की ही सफलता नहीं दिखानी है। उसे आप जो किसी भी सफल व्यक्ति की फोटो या वीडियो दिखा रहा है तो आपको उसे ये एहसास दिलाना होगा की ये आप खुद हो क्योकि जब तक आप अपने आप को सफलता होने की कल्पना नहीं करेंगे तब तक उसके मन में आपके साथ जुड़ने का और सफलता होने का जज्बा पैदा नहीं होगा।

इसलिए आप उसे कल्पना करवानी है की आप भी इस मुकाम को हासिल कर सकते है। आप भी सफलता के साथ अच्छी तरह से जीवन जी सकते हैं। इससे उसके मन में सफलता होने का जज्बा पैदा होगा और वह आपके साथ जुड़ने के लिए तैयार होगा।

12. Introduce to superiors ( वरिष्ठों से मिलवाये )

जब कोई नया व्यक्ति आता है तो आप उसे अपने सीनियर्स जरुर मिलवाये। इससे उसे लगेगा की इस कंपनी से बहुत से लोग जुड़े हैं और अच्छी खासा पैसा भी कमा रहे हैं। या फिर आपको लगता है कि आप नए व्यक्ति के सवाल का जवाब अच्छी तरह से नहीं दे पा रहे है तो आप उसे वरिष्ठों से मिलवाये, ताकि सीनियर्स उसको अच्छी तरह से समझा पायेगा।

13. Be patient (धैर्य रखें)

mlm me safalta kaise payeअधिकतर लोगों के Network marketing में Team ना बनने का कारण यही होता है, कि वे धैर्य नहीं रख पाते और दृढ़ता से काम नहीं करते। ऐसा सिर्फ MLM में ही नहीं, बल्कि अधिकतर बिज़नेस में होता ही है।

MLM से आप कुछ महीने में अच्छी कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते। यहाँ आपको अपने जीवन के 2 से 3 साल MLM के लिए स्किल्स सीखने और नेटवर्क बनाने में देने पड़ते है। उसके बाद ही आपकी  Network marketing में बड़ी Team बना पाएंगे।

MLM की सफलता दर 0.04% ही है, यानी 10,000 में से सिर्फ 4 लोग MLM में सफल होते है। इसलिए आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो बाकी के 99.96% लोग MLM में नही कर पा रहे है।

14. Positive Thinking

mlm me safalta kaise paye - MLM Business हो या और कुछ , सफल होना है तो सबसे पहले अपनी सोच को Positive बनाना होगा , क्योकि एक Negative सोच के साथ कभी भी बड़ा काम नहीं किया जा सकता।  आपको अपने आप पर विश्वाश करना पड़ेगा , अपनी कंपनी के ऊपर विश्वाश करना पड़ेगा।  आप जिस कंपनी में ज्वाइन हुए है उस कंपनी पर आपको भरोसा करना पड़ेगा , तब आप सफल हो पाएंगे।  क्योकि आपको कंपनी पर या कंपनी के Product पर भरोसा नहीं होगा, तो किसी और को सकारात्मक भावना से कभी नहीं बता पाएंगे।  

अगर आपके पास Positive सोच नहीं है तो MLM Business में लोगो को नहीं ज्वाइन कर पाएंगे।  इसलिए सबसे पहले Positive Thinking बनाए रखे।

15. Be Happy And Excited

अगर आप एक अच्छा टीम बनाना करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुश रहना होगा खुश रहने से जो भी आपके साथ रहेगा वह बहुत ही Impress होगा क्योंकि आज हर कोई किसी ना किसी टेंशन में रहते ही हैं।  

जो भी आपको देखे-गा वह सबसे पहले आपके Happy Nature से impress होगा और कहां जाता हैं “First Impression Is the Last Impression”, जब आपका पहला Impression किसी पर अच्छा रहेगा तो वह आपसे मिलने मिलने में ज्यादा टाइम नहीं लगाए गा। 

आपके हैप्पी नेचर की वजह से कोई भी नया मेंबर अपनी प्रॉब्लम और डाउट्स आपके सामने रख पाएगा और आप आसानी से जान पाओगे के सामने वाला व्यक्ति क्या सोच रहा हैं।  

हैप्पी रहते समय ज्यादा Funny ना बने अगर आप ज्यादा Funny  लगे तो सामने वाला आपकी बातों को हंसी में डाल देगा इसलिए genuine happy रहें।
 

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि " नेटवर्क मार्केटिंग में टीम कैसे बनाये? " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।  

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments