Network marketing start kaise kare –ऐसे कई सारे लोग है जो कि नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते है लेकिन उन्ही के पास Network marketing की जानकारी नहीं होती कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे?। Network marketing के लिए जरूरत के अनुसार पैसे नहीं है तो यह लेख जरूर पढ़े।
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे?
नमस्कार abhindime.in में आपका स्वागत है। आज हम Network marketing kaise kare, Network marketing kaise kare in hindi के बारे में डिटेल्स में जानकारी लेंगे।
Network marketing business एक ऐसा business है जो हमे कुछ समय की कठिन मेहनत के बाद अमीर बना देता है और आप एक फ्री लाइफ जी सकते है।
Network marketing tips in hindi
Read also
Build network marketing website
नेटवर्क मार्केटिंग वेबसाइट बनाएँ- Network marketing start kaise kare
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट तैयार करें जिसमें अपनी कंपनी की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी अपलोड करें, जरूरी है कि आप समय-समय पर प्रोग्राम आयोजित करते रहें, जिसे अपनी वेबसाइट मे अपलोड करें।
इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइटों का भी इस्तेमाल कर सकतें है, और यूट्युब पर भी आयोजित किए गए प्रोग्राम की वीडियो बनाकर डाल सकतें हैं।
इन सब तरीके से आपको अपने काम की सारी जानकारी तो रहेगी ही, साथ ही आपके लिए इस बिजनेस को करने में और लोगो तक अपना message देने में आसानी भी होगी।
अपने उत्पाद की कीमत तय करे – Network marketing start kaise kare
Networking Marketing बिजनेस के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले जो प्रोडक्ट अपनी कंपनी में शामिल किया है, उसके लिए सबसे पहले अपने उस प्रोडक्ट का खुदरा मुल्य निर्धारित करें आपको मार्किट किस रेट पर sell करना है।
इसके साथ ही अपना कमीशन भी वाजिद रखें इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग मे स्थान बनाएं रखने के लिए जरूरी विज्ञापन तैयार करने की क्योंकि विज्ञापन ही एक ऐसा माध्यम है जिसे आपके प्रोडक्ट को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है।
पहले अपना प्रोडक्ट खुद इस्तेमाल करें – Network marketing start kaise kare
एक सफल नेटवर्क मार्केटर के लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले वो खुद प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें और उस प्रोडक्ट के प्रति उसके विचार एक समान होना चाहिए।
अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें, उसको समझे इसके बिना आप नेटवर्क मार्केटिंग के इस बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं, मान लीजिए की आपने किसी प्रोडक्ट को किसी कस्टमर को दिखाया, तो समझ लें कि वो कस्टमर उस प्रोडक्ट के बारे में आपसे पूछेगा कि आपने भी इसको इस्तेमाल किया है ना?
अगर आप कहेंगे नहीं तो आपका कस्टमर समझ जाएगा कि जब आप ही इसको इस्तेमाल नहीं कर रहे तो फिर में क्यों करूं, वो एक अच्छे प्रोडक्ट को गलत समझ लेगा और आपसे वो प्रोडक्ट नहीं लेगा और इस तरह से आपका बिज़नेस डूब सकता है।
अपने कस्टमर्स को ही बिजनेस में लाएं – Network marketing start kaise kare
कई लोग हैं जो सिर्फ लंबे स्तर पर सिर्फ कस्टमर्स बनाने में ही व्यस्त हो जाते हैं और वो बिजनेस को भूल जाते हैं।
तरीका ये है की आपको पहले कस्टमर्स बनाने होंगे, फिर उनको भी मौका देना है 80% लोगों के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने के बाद उसे छोड़ दिया जाता है, इसकी वजह होती है वो इसमें मेहनत नहीं कर रहा है।
कुछ ही लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अच्छे से समझ पाते हैं और उनके द्वारा खुद के नियम बनाए जाते हैं अंत में एक ही सलाह देना चाहते है या तो आप नेटवर्किंग न करे और यदि करे तो उसे पुरे दिल और दिमाग से करे उसमे पूरा रम जाएं अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इस बिज़नेस को गलत ठहराएंगे और लोगो को गलत जानकारी देंगे।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि ” नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे?- Network marketing kaise kare “ पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।
Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।
Hi sir,
I have been doing network marketing for 2 years. I found your website on the top page of Google.
Seriously This post was damn awesome, One thing that strikes me the most is your style of writing and unique article … Whoa! You explain stuffs so elegantly, I could understand the concept behind this very well just by reading it once, very well written sir, And That is why I have also tried and created a website.
https://www.bloghelp.in/how-to-invite-new-people-stranger-people-in-network-marketing/
Finally, thank you and hope that you will support us even further. I will always be grateful to you for this.
Your dear pupil
Prem jatol