Tags: Netsurf network in hindi, Netsurf network business plan in hindi, Netsurf business plan in hindi
Netsurf network in hindi, Netsurf network business plan in hindi: Network marketing Company के बारे जानना चाहते है, तो हम एक और Network marketing Company की जानकारी लेकर आए है। जी हा हम Netsurf Communications Pvt Ltd की जानकारी लेने जा रहे है।
इस Network marketing Company की बात करे तो Netsurf Communications Pvt Ltd 15 मार्च, 2000 को पुणे महाराष्ट्र से MCA(Ministry of Corporate Affair) के अंतर्गत Registred है। सुजीत जैन Netsurf Group से संस्थापक है , जिसमे अलग-अलग कंपनिया शामिल है। उन कंपनियों की लिस्ट निचे दी गई है।
- Netsurf Communications Pvt Ltd
- Ajay Bio-tech(India) Ltd
- Netsurf Research Labs Pvt Ltd
- Netsurf Entertainment LLP
Netsurf Communications Pvt Ltd Consumer affairs की Legal Direct Selling Company List में से एक है। यहां पर Direct Selling का मतलब है Network marketing यानि इस कंपनि को भारत में Network marketing करने की अनुमति है।
Netsurf के Network marketing में Health से जुड़े Products की बिक्री करवाती है।
Netsurf Company Profile
Name – Netsurf Communications Pvt Ltd
CIN – U74110PN2000PTC142615
Directors – Sanjay Malpani, Bhavesh Jayantilal Mehta, Sujit Sohanlal Jain
Register Date – 15 March 2000
Website – netsurfnetwork.com
Head Office – Pune, Maharashtra
Email – info@netsurfnetwork.com
Products Categories – Health Care, Agriculture Personal Care
Netsurf Business plan
Netsurf के Business Plan से कोई भी वयक्ति बतौर Distributer जुड़ सकता है। जॉइन करते समय कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदने जरुरी है। Netsurf में तीन अलग-अलग पैकेज खरीदने का विकल्प मौजूद है, जो बदलते रहते है। Netsurf Business Plan में जितना बड़ा और महंगा पैकेज उतना ज्यादा Discount मिलता है। Discount MRP पर 15 % से 30 % रहता है।
Netsurf Network से जुड़ने के बाद क्या करे?
Netsurf में जुड़ने के बाद मुख्यत दो काम करने होते है, जो निचे दिए गए है।
Products Sale and Purchase
पहला काम है Netsurf के Products की रिटेलिंग। Netsurf के Products को बेचकर पैसे कमा सकते है। Netsurf डायरेक्ट सेलर को Products कुछ प्रतिशत Discount देती है और उस प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट सेलर आगे MRP पर बेचकर कमीशन कमा सकता है।
Recruitment
दूसरा काम रिक्रूटमेंट है। यहां पर डायरेक्ट सेलर को अपने जैसे और लोगो को Downline में ज्वाइन करना होता है। जिसे Network बनाना कहते है।
जब Downline में प्रोडक्ट्स की खरीद होती है कुछ प्रतिशत मुनाफा Upline को भी मिलता है। किसी भी Network marketing company में रिक्रूटमेंट ही ज्यादा पैसे कमाने का विल्कप होता है। यहां पर जितना बड़ा आपका Network होगा उतना ज्यादा Income होती है। जिसमे अलग-अलग प्रकार की Income मिलती है।
Netsurf Income plan
Netsurf कंपनी से कुल तीन प्रकार की इनकम कर सकते है, जो निम्नलिखित है।
- Retail Profit
- Turnover Bonus
- Generation Income
तो, चलिए अब ऊपर दी गई तीनों प्रकार की इनकम को विस्तार से समझते है।
1. Retail Profit
Network Marketing में प्रॉडक्ट आधारित सभी कंपनियों की तरह Netsurf कंपनी में भी पहली इनकम Retail Profit ही है।
Netsurf में रीटेल प्रॉफ़िट शुरुआत में खरीदे पैकेज पर निर्भर करती है। यह Retail Profit 15% से 30% तक का मिल सकता है, जब आप किसी को Netsurf के प्रॉडक्ट MRP पर बेचते है।
2. Turnover Bonus (3%-6%)
Turnover Bonus Netsurf द्वारा दिए जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम है।
इस इनकम के तहत कंपनी डाउनलाइन में हुई खरीद पर कुछ प्रतिशत कमीशन देती करती है।
इसमें डायरेक्ट डाउनलाइन से 5% और पूरी टीम के टर्नओवर से 3% से 6% Turnover Bonus प्रदान किया जाता है।
मान लीजिए, कोई A नाम का व्यक्ति इस कंपनी का कोई डायरेक्ट सेलर है, जिसके पहले लेग मे B(व्यक्ति) और दूसरे लेग में C(व्यक्ति) डाउनलाइन है।
डाउनलाइन में B(व्यक्ति) के द्वारा 6000 रुपए और C(व्यक्ति) के द्वारा 5000 रुपए की खरीद की जाती है, तो इस इनकम के तहत कंपनी A(व्यक्ति) को 6000 रुपए और 5000 रुपए का 5%, जोकि क्रमशः 300 रुपए व 250 रुपए कमीशन में देगी।
इसके बाद A(व्यक्ति) की डाउनलाइन (B(व्यक्ति) और C(व्यक्ति) के नीचे पूरी टीम की खरीद पर भी कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।
3. Generation Income
Netsurf कंपनी तीसरी प्रकार की इनकम है जनरेशन इनकम।
Generation Income के तहत आपको सात लेवल तक की डाउनलाइन में प्रति मेंबर की कमाई पर कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।
नीचे दिए देख सकते है, कि कंपनी द्वारा किस लेवल पर हर डाउनलाइन मेंबर की इनकम का कितने प्रतिशत कमीशन प्रदान किया जाता है।
Level प्रतिशत
1 15%
2 10%
3 10%
4 5%
5 5%
6 3%
7 3%
मान लीजिये, कि आपकी डाउनलाइन की भी डाउनलाइन इस महीने 3000 रुपये कमाती है, तो वो आपकी 2 लेवल डाउनलाइन होगी और ऊपर बताई टेबल अनुसार आपको उसका 10% कमीशन मिलेगा, जो कि 300 रुपये होगा।
Netsurf Products
हर एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में सबसे महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट ही होते है। Netsurf कहती है, कि उनका लक्ष्य केमिकल-फ्री नेचुरल प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने का है।
Netsurf की प्रॉडक्ट लिस्ट में 63 प्रॉडक्ट है, जिसमें हेल्थ और एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट प्रमुख है।
दिखने में Netsurf के प्रॉडक्ट प्रीमियम लगते है। लेकिन अधिकतर MLM कंपनी की तरह Netsurf के प्रॉडक्ट भी मार्किट मौजूद प्रॉडक्ट की तुलना में थोड़े से महंगे जरूर है।
Netsurf FAQ
Netsurf से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?
Netsurf से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। अगर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो अभिभावक की जानकारी दे सकते है। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी Netsurf को देनी होगी।
क्या Netsurf कंपनी फ्रॉड हैं?
नहीं, Netsurf एक प्रमाणित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित और पूरी तरह से लीगल कंपनी है। इसे आप फ्रॉड नहीं कह सकते।
क्या Netsurf में लोगों को जोड़ना पड़ता है?
हाँ, Netsurf में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ Netsurf के प्रॉडक्ट को MRP पर आगे बेचकर। लेकिन अगर आप MLM से अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।
Netsurf से कितना पैसा कमा सकते है?
Netsurf से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर Netsurf जैसी MLM कंपनी में सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है। MLM में सफलता दर मात्र 0.04% है।
Netsurf में जुडने के कितने पैसे है?
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब Netsurf समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है, Netsurf से आपको 3 पैकेज खरीदने का विकल्प दिया जाता है।
Netsurf से प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है?
हाँ, Netsurf में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए प्रॉडक्ट खरदीना जरूरी है।
Netsurf के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?
हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत Netsurf के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Netsurf से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।
If you are going for finest contents like I do, only go to see
this site everyday as it provides feature contents, thanks