Qnet company profile in hindi: इस लेख में हम Qnet company के बारे में जानने वाले है, जो एक International direct selling company है। यह भारत में कई सालों से कार्यरत है, लेकिन इसकी कहानी विवादों से भरी हुई है।
यहाँ हम Qnet की company profile, Plan और Product के साथ-साथ इससे जुड़े वाद विवाद के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Qnet Company Profile
Name – Vihaan Direct Selling (India) Pvt. Ltd.
CIN – U52399KA2011PTC060730
Directors – DILIPRAJ PUKKELLA, MUHAMMED IMTHIAAZ
Register Date – 10 October 2011
Website – www.qnetindia.in
Head Office – Bangalore, Karnataka
Email – grievancecell@qnetindia.in
Qnet Company History
Qnet की शुरुआत 1998 में होंगकांग में हुई थी। Qnet के संस्थापक विजय एसवरण और जोशेप बिस्मार्क है। Qnet से पहले इस कंपनी का नाम GoldQuest और QuestNet भी रहा है।
Qnet 2000, 2004 और 2008 के ओलिंपिक गेम की कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर रही है। जिसमे Qnet सन 2000 में तो मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर थी।
इसके अतिरिक्त 2002 के फीफा वर्ल्डकप में भी Qnet कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर रही है, जिसमें Qnet को 89 देशों में लाइसेंस डिस्ट्रीब्यूटर का दर्जा दिया गया।
Qnet उन ना बराबर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से है, जिन्होंने इतने बड़े स्तर पर अपना विज्ञापन किया है।
2009 में Qnet एशियन फुटबॉल कॉन्फ़ेडरेशन की स्पांसर भी रही है।
Qnet company in India
Qnet सऊदी अरब, तुर्की, थाईलैंड, मलेशिया, UAE सहित कुल 30 से ज्यादा देशों में मौजूद है। लेकिन इस कंपनी से जुड़े लोगो की बड़ी संख्या भारत से है।
विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से Qnet भारत में MCA के अंतर्गत रजिस्टर है।
Qnet भारत में प्रसिद्ध टीवी अवार्ड शॉ, IIFA अवार्ड को स्पांसर कर चुकी है और Qnet गोआ FC (फुटबॉल टीम) की भी मुख्य स्पांसर रही है।
परंतु Qnet का सफर भारत में कठिन रहा है, सितम्बर 2019 में साइबराबाद पुलिस ने Qnet के खिलाफ मामला दर्ज किया और 70 लोगो को पिरामिड स्कीम फ्रॉड करने के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कुछ बड़े अभिनेता अनिल कपूर, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवेक ओबेरॉय, पूजा हेगड़े सभी को नोटिस भेजा था, जो इसके विज्ञापन से जुड़े थे।
2020 में ओढ़िशा राज्य में Qnet के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और जिसमें निवेशकों ने 1.2 करोड़ रुपये का धोखा होने का अंदेशा जताया।
Qnet के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सिर्फ 2-3 बार नहीं हुई है, इससे पहले भी कई मामले Qnet के खिलाफ चले है और अत्यंत महंगे प्रॉडक्ट बेचकर, हाई-रिटर्न के झूठे वादे करना, ये आरोप प्रमुख रहे है।
इस कंपनी के शुरुआती साल, 2014 में ही मुंबई के कोर्ट ने CERT-In द्वारा इसकी 3 वेबसाइट www.questnet.net, www.qnetindia.in और www.qnet-india.com को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था।
हालांकि कंपनी ने भारत में अपना वजूद कायम रखा और यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में भी रह चुकी है।
Qnet Business Plan
Qnet का बिजनेस प्लान डायरेक्ट सेलिंग पर आधारित है। इससे कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है। जुड़ते समय इस कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Qnet से जुड़े लोगो को IR (Independent Representative) कहा जाता है, जो इसके डायरेक्ट सेलर/डिस्ट्रीब्यूटर होते है।
Qnet से जुड़ने के बाद इसमें मुख्यतः 2 काम करने होते है।
1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री
Qnet से कमाई करने के लिए इसके ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट खरीदने होंगे और उनको आगे बेचना होगा। इससे रिटेल प्रॉफिट मिलेगा।
2. रिक्रूटमेंट
डायरेक्ट सेलर को ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस कंपनी से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होता है। जिससे पैसिव इनकम मिलती है और यही प्रमुख काम है।
जब लोग डाउनलाइन में कंपनी के प्रॉडक्ट की खरीद करते है, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन अप-लाइन को भी मिलता है।
यह कमीशन कितना और कैसे मिलता है, इसके बारे में हम इनकम प्लान में जानेंगे।
Qnet Income Plan
Qnet कंपनी द्वारा पांच प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है, जोकि निम्नलिखित हैः
- Retail Profit
- Step Sales Incentive
- Repeat Sales Point Income
- Rank Maintenance Income
- Monthly Rank Achievements
इन इनकम को समझने से पहले, आपको Qnet कंपनी में BV का मतलब पता होना चाहिए।
BV का फुलफॉर्म बिजनेस वॉल्यूम है। यह BV कंपनी की एक प्रकार की मुद्रा यूनिट है। कंपनी से कोई भी प्रॉडक्ट लेने पर कंपनी द्वारा BV प्रदान की जाती है।
Qnet में 1 BV की वैल्यू लगभग ₹6 के बराबर होती है, जिसका उपयोग भिन्न इनकम गिनने के लिए होता है।
तो, चलिए इन इनकम को विस्तार से समझते है
1. Retail Profit
Qnet द्वारा दी जाने वाली पहली प्रकार की इनकम का नाम Retail Profit है।
इस इनकम के तहत एक Qnet डायरेक्ट सेलर कंपनी के प्रॉडक्ट को MRP रेट पर बेचकर प्रॉफिट कमा सकता है।
Qnet डायरेक्ट सेलर को प्रॉडक्ट MRP से 10 से 20% छूट पर देती है, जिसे डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस भी कहते है।
2. Step Sales Incentive
Step Sales Incentive कंपनी द्वारा दी जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम का नाम है।
इस इनकम को पाने के लिए आपको रिक्रूटमेंट करनी होती है, यानी नए लोगो को कंपनी से जोड़ना होता है।
इस इनकम के तहत अगर आप 28 दिन मे अपने डाउनलाइन में 1 Pair बनाते है, अर्थात किसी एक व्यक्ति को अपने राइट लेग में और किसी दूसरे व्यक्ति को अपने लेफ्ट लेग में जॉइन कराते है, तो कंपनी द्वारा 3550 रुपए Step Sales Incentive के रूप में प्रदान किए जाते है।
उसी प्रकार अगर आप 42 दिन में अपने डाउनलाइन में 2 Pair बनाते है, तो फिर दुबारा कंपनी द्वारा 3550 रूपए Step Sales Incentive के रूप में प्रदान किए जाते है।
और जैसे ही आप अपने डाउनलाइन में 3rd Pair बनाते है, तो कंपनी द्वारा ₹7100 के रूप में प्रदान किए जाते है।
पहले 3 Pair बन जाने के बाद इस इनकम को पाने के लिए आपको अपने डाउनलाइन में 3 Pair मैच करने होते है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि अगर आप लेफ्ट तथा राइट लेग में 3000 BV की कुल खरीद करते है, तो कंपनी द्वारा किस लेवल पर कितनी इनकम प्रदान की जाती है।
3. Repeat Sales Point Income
तीसरी प्रकार की इनकम का नाम Repeat Sales Point इनकम है। इस इनकम को समझने से पहले Repeat Sales Point (RSP) को समझना जरूरी है।
कंपनी के प्रॉडक्ट को दोबारा खरीदने (Repurchasing) पर कुछ पॉइंट दिए जाते है, जिसे RSP कहा जाता है।
इस इनकम के तहत कंपनी 10,000 RSP जमा करने पर 19,500 का इनकम प्रदान करती है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि कंपनी द्वारा आपको किस लेवल पर आपके कितने डाउनलाइन लेवल तक RSP दिया जाता है।
ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार Bronze लेवल पर कंपनी द्वारा आपको आपके डाउनलाइन के 5 लेवल तक RSP मिलता है। यहाँ पर लेवल का मतलब Depth से है।
यह RSP हर लेवल पर डायरेक्ट डाउनलाइन के लेवल (2nd Level) से दोगुना मिलता है, यानि डायरेक्ट डाउनलाइन में 50 RSP की खरीद करता है, तो उसकी जगह अपलाइन को 100 RSP मिलेंगे।
4. Rank Maintenance Income
Rank Maintenance Income कंपनी द्वारा दी जाने वाली चौथी प्रकार की इनकम का नाम है।
यह इनकम पाने के लिए कंपनी के डायरेक्ट सेलर को Diamond या Blue diamond Star रैंक पर होना जरूरी है और इन रैंक को 6 महीने तक बनाये रखने पर कंपनी द्वारा यह इनकम प्रदान की जाती है।
इस इनकम के तहत कंपनी द्वारा टोटल BV टर्नओवर में से कुछ प्रतिशत इनकम Rank Maintenance Income Achievers को प्रदान किया जाता है।
5. Monthly Rank Achievements
Qnet कंपनी द्वारा दी जाने वाली पांचवी प्रकार की इनकम का नाम Monthly Rank Achievements इनकम है।
इस इनकम के तहत कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर को रैंक हासिल करने पर अतिरिक्त इनकम प्रदान करती है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते हैं, Qnet में भिन्न लेवल होते है। हर लेवल को हासिल करने की शर्ते होती है और उसके बाद लेवल अनुसार कमाई होती है।
Qnet Products
हर एक MLM कंपनी में प्रॉडक्ट सबसे महत्वपूर्ण होते है। Qnet के प्रॉडक्ट की बात करें, तो इनकी प्रॉडक्ट लिस्ट में बहुत सारे प्रॉडक्ट मौजूद है, वो भी भिन्न श्रेणी से है।
Qnet के पास निम्न केटेगरी से प्रॉडक्ट है।
- Holidays
- Health & Wellness
- Technology
- Education
- Home & Living
- Personal Care
- Education
Qnet के प्रॉडक्ट की कीमत काफी ज्यादा है। जुड़ते समय प्रॉडक्ट को पैकेज के रूप में ख़रीदना पड़ता है, और इन पैकेज की कीमत लाखों में जा सकती है।
एक सामान्य भारतीय के लिए Qnet के प्रॉडक्ट खरीदना बेहद मुश्किल है। बेशक Qnet के डायरेक्ट सेलर प्रॉडक्ट को बेहतरीन और Qnet को बढ़िया कमाई का अवसर बताते है, लेकिन अंत में इनकी कीमत इस कंपनी को पीछे ले जाती है।
वर्तमान में अधिकतर भारतीय कंपनियों की शुरुआती निवेश 1000 से 5000 रुपये होता है, लेकिन Qnet में यह राशि कई गुना ज्यादा है।
Qnet के खिलाफ लोगो यही मानना है, कि यह कंपनी 100 रुपये के प्रॉडक्ट को 1500 रुपये का बताकर बेचती है और इसके लीडर, लोगो को डायरेक्ट सेलिंग का बड़ा अवसर बताकर भ्रमित करते है।
Qnet Review
Qnet को लेकर हमारी राय नकारात्मक है। हर एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का मुख्य लक्ष्य बेहतरीन और किफ़ायती प्रॉडक्ट लाना होना चाहिए। लेकिन Qnet में ऐसा नहीं है, इसके प्रॉडक्ट बेहद महंगे है और Qnet की शुरुआती प्रॉडक्ट खरीद राशि सबसे ज्यादा है।
इसके अतिरिक्त Qnet के लीडर्स ने इस कंपनी की छवि को भारत में बिगाड़ा है। Qnet के लीडर शुरू से कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने के बाद हाई-रिटर्न देने का वादा करते आए है, जबकि Qnet समेत किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में यह मुमकिन नहीं है।
Qnet में इनकम हमेशा खुदकी और डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर होती है, लेकिन अत्यधिक महंगे प्रॉडक्ट होने के कारण Qnet में प्रॉडक्ट की बिक्री खासकर भारत जैसे देश में करना बेहद मुश्किल हो जाता है।