Network marketing book in hindi: Network Marketing आज के इस प्रतियोगिता भरे दौर में हर व्यक्ति अपने आप को सफल बनाना चाहता है, चाहे वो किसी भी फील्ड में क्यों ना हो। यदि हमें Network Marketing में सफल होना है तो, हमें उस Network Marketing का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। हमारे पास उस क्षेत्र से जुड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए तभी हम उस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं और खुद को ग्रो कर सकते हैं।
Network marketing book in hindi
आज के इस लेख में मैं आप सभी को Network Marketing के 10 ऐसे किताब का नाम बताऊंगा जिन्हें पढ़कर कि आप अपने बिजनेस में अपने सेल्स को 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं। जी हां 10 गुना। कोई भी काम तब तक मुश्किल है जब तक उस काम को कर नहीं रहे हैं। जब कोई काम करना शुरू कर देते हैं तो वह काम हमारे लिए बहुत आसान हो जाता है और हम उस काम में बहुत अधिक सफलता प्राप्त करते हैं।
बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि कौन किताब पढ़ कर के फालतू समय बर्बाद करेगा। लेकिन मैं आपको बता दूं की किसी एक किताब को लिखने में किसी लेखक का पूरा जीवन का अनुभव होता है।
आप खुद सोचिए जो उस किताब को लिखा होगा तो कितने साल के तजुर्बे के बाद लिखा होगा। एक कोई किताब, कोई लेखक लिखता है तो वह अपनी जिंदगी का 10-20 साल के तजुर्बे के बाद लिखता है।
आपको उस किताब को पढ़ने में महज 10 दिन लगेगा। अगर आप उस किताब बहुत अच्छी तरीके से पढ़ें तो। अब आपको किसी के जिन्दगी का 10-20 साल का तजुर्बा केवल 10 दिन में मिल जाता है। यदि आपको वो तजुर्बा खुद से हांसिल करना हो तो आपको कम से कम 10-20 साल लग जायेगा तब जाकर आपको वह तजुर्बा मिल पायेगा।
लेकिन यदि आप किसी लेखक का एक किताब पढ़ लेते है तो आपको वह तजुर्बा मात्र 10 दिन में मिल सकता है। इसलिए हमेशा किताबें पढ़ने के ऊपर फोकस कीजिये।
इस दुनिया में जितने लोग हैं, जितने बड़े बड़े बिजनेसमैन हैं, सब की बायोग्राफी जब आप पढ़ेंगे तो सब में आपको एक चीज कामन मिलेगा वे सभी एक अच्छे रीडर हैं।
क्योंकि बोला जाता है ना ” A Good Reader is Good Leader”
तो आप भी अपने लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो अपने अंदर एक हैबिट विकशित कीजिये रीडिंग हैबिट। कोई जरूरी नहीं है की 2 घंटा, 4 घंटा, ही पढ़ें। आप शुरू में 15 मिनट, 20 मिनट भी पढ़ कर एक शुरुआत कर सकते हैं। जब हैबिट बन जाये तब आप अपनी समय को बढ़ा सकते हैं।
मैं नीचे आपको 10 किताबों का लिस्ट दे रहा हूं जिसे आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं और उसको अपने जीवन में उतार सकते हैं। यदि ये किताबे आपको पसंद अति हैं तो प्लीज आप इस पोस्ट को सबके साथ शे जरुर कीजिये।