WSR System kya hai: WSR System की बात करने वाले है इस पोस्ट में। WSR कंपनी के अनुसार, यह Network marketing नहीं बल्कि एक NGO (Non-Governmental Organization) संगठन है, जहाँ सदस्य दान के रूप में एक-दूसरे की मदद करते है।
हमने WSR Plan का Review किया है, जिसे WSR System के नाम से भी जाना जाता है।
WSR System फ़ेक है या रियल? इस सवाल का जवाब भी इस लेख में मिल जाएगा।
About WSR System
WSR की शुरुआत की बात करे तो यह कंपनी 20 नवंबर 2019 को MCA के अंतर्गत मुम्बई से रजिस्टर हुई है। इसका पूरा नाम WSR Welfare Foundation है।
WSR System के डायरेक्टर रावसाहेब नारसिंग और गंजन विट्ठल कंपनी है।
इनकी वेबसाइट wsrsystem.com के अनुसार, अभी तक WSR सिस्टम से साथ लगभग 73569 (Time: 19-07-2021 01:45 PM) लोग जुड़ चुके हैं और यह अपने प्लेटफ़ॉर्म के जरिए गरीब एव मिडिल क्लास वर्ग के लोगों की सहायता का वादा करती है एव लोगों को कमाने का एक जरिया देती है।
WSR में कोई भी बतौर Volunteer जुड़ सकता है और Volunteer बनने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक होता है।
WSR System Plans
WSR में दो तरह के प्लान है।
- Plan A
- Plan B
पहले हम Plan A समझेंगे और फिर Plan B को। दोनों Plan में 4 लेवल की डाउनलाइन से इनकम हो ती है।
WSR Plan A – WSR System kya hai
इस Plan से जुड़ने के लिए 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस तथा 166 रुपए तीन लोग को Donate (दान) करना होता है। यानि प्लान A से जुडने के लिए 600 रुपये देने होते है।
Donate और मेम्बर जोड़ने का काम WSR खुद करती है। इस प्लान में खुद लोगों को Refer नहीं कर सकते है।
यह प्लान 1:5 Matrix प्लान है यानि हर एक व्यक्ति के नीचे 5 लोग जुड़ेंगे।
नीचे दी टेबल में देख सकते है, कि ज़ीरो लेवल की एक डाउनलाइन से 500 रुपये कमीशन के रूप में मिलते है।
Level | Matrix | Total Commission | Commission (Received) |
---|---|---|---|
0 | 5 | 1 * 500 = 500 Rs | 500 Rs |
1 | 25 | 20 * 166 = 3320 Rs | 1520 Rs |
2 | 125 | 100 * 166 = 16000 Rs | 7300 Rs |
3 | 625 | 500 * 166 = 83000 Rs | 41000 Rs |
इसी प्रकार Level 1 में 25 लोग होते है और उसमें से 166 रुपये 20 लोगों की तरफ से मिलते है। यानि कुल कमीशन 3320 रुपये हुआ, लेकिन उसमें से सिर्फ 1520 रुपये ही यूजर को मिलते है।
कटौती इस प्रकार होती है।
- 2 ID के पैसे (1000 रुपये) RE-ID यानि वापस ID लगाने में जाते है,
- 300 रुपये एडमिन चार्ज लगता है,
- 1 ID के पैसे यानि 500 रूपए WSR खुद रखती है, जिसे Donate ID कहा है।
इसी प्रकार लेवल 2 और लेवल 3 में भी कटौती होती है और अंत में 7,300 रुपये और 41,000 रुपये क्रमश दोनों लेवल से मिलते है।
WSR Plan B – WSR System kya hai
प्लान B 1:3 Matrix प्लान है, यानि प्रति यूजर के डायरेक्ट डाउनलाइन में 3 लोग होते है।
इस प्लान से जुडने के लिए 1100 रुपये WSR को देने होते है, जिसमें 200 रुपये एडमिन फीस भी शामिल होती है।
प्लान B में नए लोगों को Refer करने की अनुमति मिलती है। स्वयं द्वारा जोड़े गए व्यक्ति से ₹80 का कमीशन दिया जाता है।
लेवल 0 पर 1 डाउनलाइन से पूरे 900 रुपये का कमीशन दिया जाता है।
Level | Matrix | Total Commission | Commission (Received) |
---|---|---|---|
0 | 3 | 1 * 900 = 900 Rs | 900 Rs |
1 | 9 | 6 * 300 = 1800 Rs | 700 Rs |
2 | 27 | 18 * 300 = 5400 Rs | 3200 Rs |
3 | 81 | 55* 300 = 16200 Rs | 10200 Rs |
लेवल 1 पर 9 लोग माट्रिक्स में होते है और यहाँ 6 लोगों से 300 रुपये मिलते है, यानि लेवल 1 का कमीशन 1800 रुपये हुआ। लेकिन इसमें कुछ कटौती होती है।
1800 में से 1100 रुपये RE-ID लगाने के लिए WSR द्वारा कांटे जाते है और अंत में सिर्फ 700 रुपये मिलते है।
लेवल 2 और 3 पर भी इस प्रकार कमीशन मिलता है, लेकिन यहाँ एडमिन चार्ज और RE-ID का चार्ज ज्यादा कटता है।
WSR System Grand Policy
WSR ने अपनी वेबसाइट पर एक बीमा पॉलिसी जैसी सुविधा की जानकारी भी साझा की है।
इसमें लिखा गया है, कि अगर कोई WSR का यूजर हमेशा के लिए अपंग होता है, तो उसे 10,000 रूपये मिलेंगे। अगर किसी WSR यूजर की (60 वर्ष से कम) की मौत होती है, तो उसके नॉमिनी को 20,000 रुपए दिए जाएंगे। पर क्लेम घटना के 4 महीने के भीतर करना होगा।
WSR System Review
कुल मिलाकर WSR का कार्य काफी लुभावना लगता है। WSR ने PM Care फण्ड में भी एक बड़ी राशि दान दी है, साथ ही योग को बढ़ावा देने का वादा करती है।
लेकीन एक समस्या WSR प्लान को लेकर जरूर है।
WSR खुदको NGO बताती है, जबकी यह नेटवर्क मार्केटिंग प्लान का उपयोग कर रही है।
यहाँ कोई रिटेल प्रॉडक्ट नहीं है, लेकिन दोनों प्लान से जुड़ने के लिए कुछ फीस देनी होती है, जिसका कुछ हिस्सा अपलाइन को जाता है। जो पिरामिड स्कीम के लक्षण है।
WSR का कहना है, कि वे कोई इन्वेस्टमेंट कंपनी, स्कीम या बिज़नेस नहीं है, बल्कि लोग खुदकी मर्जी से दान दे सकते है।
लेकिन अगर WSR सिर्फ दान और अच्छे काम से चल रही है, तो उन्हें MLM इनकम प्लान उपयोग करने की क्या जरूरत है और लोगो का पैसा लोगो में क्यों बांट रही है।
Helping या Donating का मतलब जरूरतमंद लोगों को दान देने से होना चाहिए। लेकिन इसमें पहले से इनकम प्लान तैयार किया गया है और यूजर को प्लान के तहत ही कमीशन मिलता है, तो यह एक व्यपार ही हुआ।
WSR की वेबसाइट पर इनके सामाजिक कार्यो के फोटो देखने को मिले है औऱ इनका काम सराहनीय है। लेकिन हेल्पिंग प्लान के नाम पर लोगो के पैसे नेटवर्क में घूमाना सही कार्य नहीं है।
वही अधिकतर लोग इसमें पैसे कमीशन के लिए ही डालते है, इसलिए इसे सिर्फ हेल्पिंग या डोनेटिंग प्लान कहकर मतलब नहीं है। बल्कि यह स्कीम चलाने का नया तरीका लगता है।
This is the perfect blolg for anybody who hopes to find out about this topic.
You definitely pput a brand new spiin on a topic whjich has
been discussed for decades.Wonderful stuff, just excellent!
I think this is one off the most important information for me.
And i aam glad reading your article. Buut wanna remark on few general things,
The webb site style is perfect, the articles iis really great!
Thank you for this vety good posts. I was wanting to know whether you were planning of publishing similar posts to this.
Keep upp writing superb content articles!